नालंदा: बिहार के नालंदा में सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई है. भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 4 युवक गंभीर रूप से जक्मी हो गए हैं, जिनका इलाज हायर सेंटर में चल रहा है. इनमें दो की हालात नाजुक बनी हुई है. घटना नालंदा थाना क्षेत्र के नवनिर्मित टॉल टैक्स के पास की है.
शब-ए-बारात की इबादत कर लौट रहे थे युवक: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बिहारशरीफ से दो बाइक पर सवार 6 युवक शब-ए-बारात की इबादत के लिए राजगीर गए थे, वहां से लौटने के क्रम में तेज रफ्तार बाइक अज्ञात वाहन के टक्कर से डिवाइडर में जाकर टकरा गई. घटना देर रात की बताई जा रही है. ये सभी बाइक सवार युवक मुख्यालय बिहारशरीफ के बनौलिया और महलपर मोहल्ले के निवासी हैं.
दो की मौत अन्य की हालत नाजुक: बता दें कि दो युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोगों को 112 की आपातकालीन सेवा की टीम ने बिहार शरीफ सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया. जिनमें सभी घायलों की नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. जबकि दो मृतक युवकों के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है.
दो युवकों की हालत नाजुक: मृतक की पहचान महलपर निवासी मो. फैयाज के 19 वर्षीय पुत्र मो. अनस फैजल और बनौलिया निवासी एहतेशाम अंसारी के 22 वर्षीय पुत्र असद आलम के रूप में हुई है. वहीं घायलों में 21 वर्षीय फैयाज, 22 वर्षीय दिलशाद जिनकी हालात नाजुक बनी हुई है. उधर 23 वर्षीय आमिर और 20 वर्षीय समीर भी शामिल है. घटना के संबंध में राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि "सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हुई है, जबकि घायलों का इलाज चल रहा है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच कर रही है."
पढ़ें-मंदिर में पूजा कर लौट रही थी किशोरी, तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से हुई मौत