ETV Bharat / state

बारिश होने लगे तो पेड़ के नीचे न लें शरण, औरंगाबाद में कोचिंग से लौट रहे दो छात्रों की ठनका से मौत - Death due to lightning

Aurangabad बिहार में मॉनसून सक्रिय हो गया है, जिससे तेज गर्जना के साथ अचानक बारिश होने लगती है. औरंगाबाद जिले में कोचिंग से लौट रहे तीन छात्रों में से दो की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से झुलस गया. पढ़ें, विस्तार से.

ठनका से मौत
ठनका से मौत. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 29, 2024, 7:31 PM IST

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से झुलस गयी. हादसे के वक्त तीनों छात्र-छात्राएं कोचिंग से पढ़कर वापस लौट रहे थे. अचानक आई बारिश से बचने के लिए छात्रों ने आम के पेड़ के नीचे शरण ली थी. गुरुवार को भी दो किसानों की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हो गई थी.

औरंगाबाद में दो छात्र की मौत.
औरंगाबाद में दो छात्र की मौत. (ETV Bharat)

कोचिंग के लिए गये थेः घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खरकनी गांव की है. मृतकों में उसी गांव के निवासी अहेंद्र साव के 11 वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार एवं रविंद्र साव की 10 वर्षीय पुत्री शबनम कुमारी शामिल हैं. जख्मी छात्रा रविंद्र साव की 13 वर्षीय पुत्री रिया के रूप बतायी जाती हैं. सदर अस्पताल में इलाजरत है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि आदर्श और शबनम छठी कक्षा के छात्र थे, जबकि रिया आठवीं क्लास की छात्रा है. तीनों गांव में ही कोचिंग के लिए गए थे. लौटते समय तेज गर्जना के साथ बारिश होने लगी.

चल रहा इलाजः पानी से बचने के लिए तीनों पास के ही एक आम के पेड़ के नीचे छिप गए. तभी पेड़ पर अचानक वज्रपात हुई, जिसकी चपेट में आने से तीनों गंभीर रूप से झुलस गए. चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन व घर के सदस्य घटनास्थल की ओर दौड़े. तीनों को आनन-फानन में सदर अस्पताल भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद आदर्श और शबनम को मृत घोषित कर दिया वहीं रिया का अभी भी इलाज चल रहा है.

सदर अस्पताल.
सदर अस्पताल. (ETV Bharat)

"घटना दुःखद है. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हुई है. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है."- संजय कुमार पांडे, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 01

आकाशीय बिजली से बचने के लिए बरतें सावधानी: जब मौसम खराब हो और बिजली कड़क रही हो, तो घर के अंदर रहें. घर, स्कूल या किसी पक्के भवन के अंदर शरण लें. पेड़ों के नीचे, खुले मैदानों में या ऊँची जगहों पर न रहें. बिजली गिरने के दौरान धातु की वस्तुओं से दूर रहें, जैसे छतरी, साइकिल, मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर, या अन्य धातु के उपकरण. यदि आप खुले में हैं और आश्रय नहीं है, तो पैरों को एक साथ रखकर बैठ जाएं. जमीन के संपर्क को जितना हो सके कम करें. इन सलाहों को अपनाकर आप आकाशीय बिजली के खतरों से बच सकते हैं और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ेंः आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत, दूसरी गंभीर, स्कूल से लौट रही थी दोनों - Death due to lightning in Motihari

इसे भी पढ़ेंः Video : बारिश में भीगकर रील्स बना रही थी लड़की, तभी आसमान से गिरी बिजली, 1 सेकेंड में हुए 5 धमाके - Lightning struck while making reels

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से झुलस गयी. हादसे के वक्त तीनों छात्र-छात्राएं कोचिंग से पढ़कर वापस लौट रहे थे. अचानक आई बारिश से बचने के लिए छात्रों ने आम के पेड़ के नीचे शरण ली थी. गुरुवार को भी दो किसानों की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हो गई थी.

औरंगाबाद में दो छात्र की मौत.
औरंगाबाद में दो छात्र की मौत. (ETV Bharat)

कोचिंग के लिए गये थेः घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खरकनी गांव की है. मृतकों में उसी गांव के निवासी अहेंद्र साव के 11 वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार एवं रविंद्र साव की 10 वर्षीय पुत्री शबनम कुमारी शामिल हैं. जख्मी छात्रा रविंद्र साव की 13 वर्षीय पुत्री रिया के रूप बतायी जाती हैं. सदर अस्पताल में इलाजरत है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि आदर्श और शबनम छठी कक्षा के छात्र थे, जबकि रिया आठवीं क्लास की छात्रा है. तीनों गांव में ही कोचिंग के लिए गए थे. लौटते समय तेज गर्जना के साथ बारिश होने लगी.

चल रहा इलाजः पानी से बचने के लिए तीनों पास के ही एक आम के पेड़ के नीचे छिप गए. तभी पेड़ पर अचानक वज्रपात हुई, जिसकी चपेट में आने से तीनों गंभीर रूप से झुलस गए. चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन व घर के सदस्य घटनास्थल की ओर दौड़े. तीनों को आनन-फानन में सदर अस्पताल भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद आदर्श और शबनम को मृत घोषित कर दिया वहीं रिया का अभी भी इलाज चल रहा है.

सदर अस्पताल.
सदर अस्पताल. (ETV Bharat)

"घटना दुःखद है. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हुई है. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है."- संजय कुमार पांडे, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 01

आकाशीय बिजली से बचने के लिए बरतें सावधानी: जब मौसम खराब हो और बिजली कड़क रही हो, तो घर के अंदर रहें. घर, स्कूल या किसी पक्के भवन के अंदर शरण लें. पेड़ों के नीचे, खुले मैदानों में या ऊँची जगहों पर न रहें. बिजली गिरने के दौरान धातु की वस्तुओं से दूर रहें, जैसे छतरी, साइकिल, मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर, या अन्य धातु के उपकरण. यदि आप खुले में हैं और आश्रय नहीं है, तो पैरों को एक साथ रखकर बैठ जाएं. जमीन के संपर्क को जितना हो सके कम करें. इन सलाहों को अपनाकर आप आकाशीय बिजली के खतरों से बच सकते हैं और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ेंः आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत, दूसरी गंभीर, स्कूल से लौट रही थी दोनों - Death due to lightning in Motihari

इसे भी पढ़ेंः Video : बारिश में भीगकर रील्स बना रही थी लड़की, तभी आसमान से गिरी बिजली, 1 सेकेंड में हुए 5 धमाके - Lightning struck while making reels

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.