ETV Bharat / state

चांदी की माइंस में मलबा गिरने से मशीन ऑपरेटर और हेल्पर की मौत, लोगों में आक्रोश - silver mines in Rajsamand - SILVER MINES IN RAJSAMAND

Two died after debris falls : राजसमंद में चांदी की माइंस में खनन के दौरान दो मजदूर मलबे में दब गए. हादसे में दोनों की मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों और श्रमिकों में आक्रोश है.

मलबा गिरने से 2 की मौत
मलबा गिरने से 2 की मौत (ETV Bharat rajsamand)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 29, 2024, 11:46 AM IST

राजसमंद : जिले में चांदी की माइंस के अंडर ग्राउंड खनन के दौरान गुरुवार तड़के चार बजे मलबा ढहने से जंबो ड्रिलिंग मशीन करीब 100 फीट नीचे गिर गई. हादसे में मलबे में ऑपरेटर और हेल्पर दब गए. इसके बाद माइंस की अंडरग्राउंड रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और तत्काल दोनों को मलबे से निकाल कर दरीबा स्थित जिंक के अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद ग्रामीण व श्रमिक आक्रोशित हो गए. रेलमगरा थाना प्रभारी प्रभु सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिली है. मौके पर जाप्ता तैनात है. पुलिस जांच कर रही है.

माइंस के गेट पर ताला जड़ा : जानकारी के अनुसार रेलमगरा थाना क्षेत्र के सिन्देसर खुर्द में स्थित एसके माइंस में जंबो ड्रिलिंग मशीन से अंडर ग्राउंड खनन किया जा रहा था. उस वक्त अंडर ग्राउंड में 130 एमआरएल पर खनन किया जा रहा था, जहां होल करते वक्त मलबा ढहने से गांगास (गिलूंड) राजबहादुर सिंह (31) और उत्तरप्रदेश निवासी मनीष कुमार (41) दब गए. बाद में माइंस अंडर ग्राउंड रेस्क्यू तत्काल मौके पर पहुंची और मलबा हटाने के बाद जंबो मशीन को भी साइड में किया गया. बहादुर सिंह और मनीष कुमार को तत्काल दरीबा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद ग्रामीण और श्रमिक यूनियन से जुड़े मजदूर आक्रोशित हो गए. उन्होंने माइंस के गेट पर ताला जड़ दिया.

पढ़ें. ईंटों की भराई करते समय ढही भट्टे की दीवार, मलबे में दबने से मजदूर की मौत

हादसे के बाद श्रमिक यूनियन से जुड़े पदाधिकारी एवं गांगास व आस पास क्षेत्र के ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो रहे हैं. दुर्घटना को लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं. मृतकों के आश्रितों को माइंस प्रबंधन का ओर से सहायता राशि दी जाने को लेकर आंतरिक स्तर पर यूनियन, ग्रामीण व माइंस प्रबंधन के बीच वार्ता चल रही है. फिलहाल दोनों शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई भी शुरू नहीं हो पाई है.

राजसमंद : जिले में चांदी की माइंस के अंडर ग्राउंड खनन के दौरान गुरुवार तड़के चार बजे मलबा ढहने से जंबो ड्रिलिंग मशीन करीब 100 फीट नीचे गिर गई. हादसे में मलबे में ऑपरेटर और हेल्पर दब गए. इसके बाद माइंस की अंडरग्राउंड रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और तत्काल दोनों को मलबे से निकाल कर दरीबा स्थित जिंक के अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद ग्रामीण व श्रमिक आक्रोशित हो गए. रेलमगरा थाना प्रभारी प्रभु सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिली है. मौके पर जाप्ता तैनात है. पुलिस जांच कर रही है.

माइंस के गेट पर ताला जड़ा : जानकारी के अनुसार रेलमगरा थाना क्षेत्र के सिन्देसर खुर्द में स्थित एसके माइंस में जंबो ड्रिलिंग मशीन से अंडर ग्राउंड खनन किया जा रहा था. उस वक्त अंडर ग्राउंड में 130 एमआरएल पर खनन किया जा रहा था, जहां होल करते वक्त मलबा ढहने से गांगास (गिलूंड) राजबहादुर सिंह (31) और उत्तरप्रदेश निवासी मनीष कुमार (41) दब गए. बाद में माइंस अंडर ग्राउंड रेस्क्यू तत्काल मौके पर पहुंची और मलबा हटाने के बाद जंबो मशीन को भी साइड में किया गया. बहादुर सिंह और मनीष कुमार को तत्काल दरीबा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद ग्रामीण और श्रमिक यूनियन से जुड़े मजदूर आक्रोशित हो गए. उन्होंने माइंस के गेट पर ताला जड़ दिया.

पढ़ें. ईंटों की भराई करते समय ढही भट्टे की दीवार, मलबे में दबने से मजदूर की मौत

हादसे के बाद श्रमिक यूनियन से जुड़े पदाधिकारी एवं गांगास व आस पास क्षेत्र के ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो रहे हैं. दुर्घटना को लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं. मृतकों के आश्रितों को माइंस प्रबंधन का ओर से सहायता राशि दी जाने को लेकर आंतरिक स्तर पर यूनियन, ग्रामीण व माइंस प्रबंधन के बीच वार्ता चल रही है. फिलहाल दोनों शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई भी शुरू नहीं हो पाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.