बारां : शहर से नजदीक नेशनल हाईवे 90 पर बलकर (बड़ा ट्रक) ने बाइक सवार दंपती को कुचल दिया. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. कोतवाली थाना पुलिस ने बलकर को डिटेन कर लिया है. दोनों शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया है, जहां पर परिजनों की रिपोर्ट के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. दूसरी तरफ दुर्घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग मौका स्थल पर भी एकत्रित हो गए.
बारां कोतवाली थाना प्रभारी रामविलास मीणा ने बताया कि दुर्घटना शुक्रवार सुबह 9 बजे के आसपास हुई है. मृतक अटरू इलाके के नर्सिंगपुरा की झोपड़ी निवासी राम कल्याण मीणा और उनकी पत्नी कल्याणी बाई हैं. मृतकों के परिजनों का पता लगाकर उनको सूचना दे दी गई थी. परिजन पहुंच भी गए हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें. बजरी से भरे डंपर व कार में आमने-सामने भिड़ंत, बजरी में दबी कार... हादसे में 2 की मौत
सीआई मीणा का कहना है कि यह दंपती बाइक पर सवार होकर अपने गांव से बारां धान मंडी जा रहे थे. इन्होंने लहसुन पहले ही ट्रैक्टर ट्रॉली के जरिए बारां मंडी में भेज दिया था, जिसको बचने के लिए दोनों आ रहे थे. भूल भुलैया चौराहा के पहले पीछे से आ रहे एक तेज गति और अनियंत्रित बलकर ने उन्हें टक्कर मार दी और कुचलता हुआ निकल गया. सूचना मिलने पर बलकर को भी डिटेन किया गया है. यह बलकर थर्मल प्लांट से सीमेंट प्लांट के लिए राख लेकर जा रहा था.