संभल: जिले के रजपुरा थाना इलाके में भीषण सड़क हादसा हो गया. सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 7 से अधिक लोग घायल हो गए. सभी रिश्तेदार का अंतिम संस्कार कर घर लौट रहे थे. इस दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद डाला. हादसे के बाद चारों ओर चीख पुकार मची गई. मौके पर डीएम एसपी सहित आला अधिकारी पहुंचे.
रविवार देर रात करीब 11:45 बजे का है. आपको बता दें, कि कैला देवी थाना क्षेत्र के गांव लदनपुर निवासी शीशपाल का रविवार सुबह निधन हो गया था. गांव के लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में उनके अंतिम संस्कार के लिए अनूपशहर गंगा घाट गए थे. कुल तीन ट्रैक्टर ट्रॉली में गांव के लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गए थे. रविवार देर रात सभी अंतिम संस्कार कर घर लौट रहे थे. अनूपशहर गवां मार्ग पर दीपपुर गांव के पास लोग पहुंचे ही थे, कि सामने से तेज गति में आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी, कि ट्रैक्टर ट्रॉली के परखच्चे बुरी तरह से उड़ गए. जबकि, ट्रक भी मौके पर पलट गया.
इसे भी पढ़े-वाराणसी में वीआईपी ड्यूटी में तैनात सिपाही की सड़क हादसे में मौत - Constable Dies In Road Accident
इसी बीच उधर से गुजर रहे लोगों ने तत्काल सूचना पुलिस को दी. सड़क हादसे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने लोगों की मदद से ट्रैक्टर ट्रॉली में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया. इस हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार महिपाल, करू और घासी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, हादसे में करीब 7 से अधिक लोग घायल हो गए. घटना के वक्त चारों ओर चीख पुकार मच गई. वहीं, सड़क पर वाहनों का जाम लग गया. इस हादसे में पप्पू, चंद्रपाल, ख्याली ,फूल सिंह, नाथू कुमर सेन ,छोटे ,भूरे ,जगमोहन समेत करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया है. जिनमें आधा दर्जन लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. घटना में घायल नरेश ने बताया, कि सभी लोग रिश्तेदार का अंतिम संस्कार कर घर लौट रहे थे, तभी ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसमें गांव के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़े-फिरोजाबाद में भीषण सड़क हादसा; दो मोटरसाइकिलों की टक्कर, मां-बेटे समेत तीन की मौत - Firozabad Road Accident