रुद्रपुर: किच्छा थाना पुलिस ने नशे के इंजेक्शन के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से 200 नशे के इंजेक्शन बरामद किए गए हैं. साथ ही पुलिस ने एक कार और स्कूटी को भी सीज करने की कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि ये लोग बहेड़ी से नशे के इंजेक्शन लाकर किच्छा में सप्लाई करते थे. बहरहाल आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर और उन्हें कोर्ट में पेश किया गया.
200 नशे के इंजेक्शन बरामद: जानकारी के मुताबिक 8 अक्टूबर की शाम को किच्छा थाना पुलिस गश्त कर रही थी. टीम गश्त करते हुए पुरानी गल्ला मंडी होते हुए गौला नदी के पास पहुंची, तो एक कार के पास खड़ा युवक टीम को देखकर घबरा गया. ऐसे में शक होने पर जब उसे रोककर तलाशी ली तो 200 प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शन बरामद हुए.
तीनों आरोपियों को कोर्ट में किया गया पेश: पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम करन सक्सेना निवासी आवास विकास बलवंत कॉलौनी, अजय निवासी पुरानी गल्ला मंडी और सोनू कोली निवासी पुरानी गल्ला मंडी बताया. आरोपी सोनू कोली ने बताया कि वह स्कूटी से बहेड़ी रोडवेज बस स्टेशन के पास से नशे के इंजेक्शन लेकर आया है, जिसे वह तीनों लोग बेचा करते थे. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया.
ये भी पढ़ें-