ETV Bharat / state

फैक्ट्री से कच्चे माल की चोरी का खुलासा, खरीददार सहित तीन आरोपी गिरफ्तार - theft from factory in Udaipur - THEFT FROM FACTORY IN UDAIPUR

उदयपुर जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने फैक्ट्री से चोरी करने के तीन आरोपियों को पकड़ा है. तीनों आरो​पी फैक्ट्री से कच्चा माल चुराकर बाजार में बेचते थे.

Three accused arrested in case of raw material theft from factory in Udaipur
उदयपुर में फैक्ट्री से कच्चे माल चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार (photo etv bharat udaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 17, 2024, 7:21 PM IST

उदयपुर. जिला पुलिस की टीम ने फैक्ट्री से लाखों रुपए कीमत के कच्चा माल चुराने की वारदात का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर किया है.आरोपियों से 20 लाख रुपए कीमत का चुराया गया माल भी बरामद किया गया है. शेष माल की बरामदगी के लिए पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

एसपी योगेश गोयल ने बताया कि घटना के संबंध में 15 मई को थाना सवीना स्थित डाकन कोटडा फैक्ट्री के संजीव गोरवाड़ा ने रिपोर्ट दी थी. इसमें बताया गया था कि पिछले कुछ दिनों से उनकी फैक्ट्री के गोदाम से रात के समय कच्चे माल की चोरी हो रही है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा व सीओ छगन पुरोहित के सुपरविजन एवं एसएचओ फूलचंद टेलर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई.

पढ़ें: बानसूर में शादी समारोह के दौरान आधा दर्जन बाइक चोरी, CCTV में कैद वारदात

गोयल ने बताया कि इस दौरान डीएसटी के हेड कांस्टेबल अखिलेश्वर व विक्रम सिंह को कुछ सूचना मिली. इसके आधार पर चोरी के आरोपी सूरजमल मीणा पुत्र जगला मीणा (30) एवं खेमराज मीणा पुत्र शंकर (29) निवासी थाना बाघपुरा उदयपुर एवं चोरी के माल के खरीददार मावाराम पटेल पुत्र केवाजी (31) निवासी अंबामाता घाटी थाना सवीना को गिरफ्तार किया गया. एसपी गोयल ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी गए रॉ मैटेरियल एल्युमिनियम कास्टिक सोडा के आठ कट्टों में से चार कट्टे बरामद कर लिए हैं. इनकी कीमत करीब 20 लाख रुपए है. शेष माल की बरामदगी के लिए पूछताछ की जा रही है.

उदयपुर. जिला पुलिस की टीम ने फैक्ट्री से लाखों रुपए कीमत के कच्चा माल चुराने की वारदात का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर किया है.आरोपियों से 20 लाख रुपए कीमत का चुराया गया माल भी बरामद किया गया है. शेष माल की बरामदगी के लिए पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

एसपी योगेश गोयल ने बताया कि घटना के संबंध में 15 मई को थाना सवीना स्थित डाकन कोटडा फैक्ट्री के संजीव गोरवाड़ा ने रिपोर्ट दी थी. इसमें बताया गया था कि पिछले कुछ दिनों से उनकी फैक्ट्री के गोदाम से रात के समय कच्चे माल की चोरी हो रही है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा व सीओ छगन पुरोहित के सुपरविजन एवं एसएचओ फूलचंद टेलर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई.

पढ़ें: बानसूर में शादी समारोह के दौरान आधा दर्जन बाइक चोरी, CCTV में कैद वारदात

गोयल ने बताया कि इस दौरान डीएसटी के हेड कांस्टेबल अखिलेश्वर व विक्रम सिंह को कुछ सूचना मिली. इसके आधार पर चोरी के आरोपी सूरजमल मीणा पुत्र जगला मीणा (30) एवं खेमराज मीणा पुत्र शंकर (29) निवासी थाना बाघपुरा उदयपुर एवं चोरी के माल के खरीददार मावाराम पटेल पुत्र केवाजी (31) निवासी अंबामाता घाटी थाना सवीना को गिरफ्तार किया गया. एसपी गोयल ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी गए रॉ मैटेरियल एल्युमिनियम कास्टिक सोडा के आठ कट्टों में से चार कट्टे बरामद कर लिए हैं. इनकी कीमत करीब 20 लाख रुपए है. शेष माल की बरामदगी के लिए पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.