धौलपुर: जिला मुख्यालय स्थित राजकीय बाल संप्रेषण गृह से बीती रात्रि को फरार हुए पांचों बाल अपचारियों को बाड़ी की कोतवाली थाना पुलिस ने डिटेन कर लिया है. इन्हें पूछताछ के बाद पुनः बाल संप्रेषण गृह में भेजा जाएगा.
बाल संप्रेषण गृह के संयुक्त निदेशक विष्णु दत्त ने बताया कि जिले की अलग-अलग थानों की पुलिस ने विभिन्न आपराधिक मामलों में 5 बाल अपचारियों को डिटेन कर राजकीय बाल संप्रेषण गृह में दाखिल किया था. ये सभी पांचों बाल अपचारी मंगलवार रात को 2 बजे छत की खिड़की तोड़कर फरार हो गए. सुबह संप्रेषण गृह के गार्ड ने पुलिस को इनके फरार होने की सूचना दी.
पढ़ें: नकबजनी मामले में दो बाल अपचारी निरुद्ध, 3 लाख नकद और गहने बरामद
इस पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. बाल अपचारियों के फरार होने की खबर मिलते ही कंट्रोल रूम को सूचना देकर सभी थाना क्षेत्र में नाकाबंदी शुरू कर दी गई. घटना से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया. बाल अपचारियों के फरार होने की भनक बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस को भी लग गई. पुलिस ने जाल बिछाकर सभी को डिटेन कर लिया है. काउंसलिंग के बाद बाल संप्रेषण गृह में दाखिल किया जाएगा.
गार्ड के खिलाफ होगी कार्रवाई: घटना को लेकर बाल संप्रेषण गृह के संयुक्त निदेशक विष्णु दत्त ने बताया कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. सुरक्षा गार्ड के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि संप्रेषण गृह से बाल अपचारियों के फरार होने का मामला पहली बार नहीं है. यहां पहले भी इस प्रकार की घटनाएं होती रही है.