जैसलमेर: तिरुपति मंदिर के प्रसाद का मामला सामने आने के बाद अब राजस्थान का खाद्य सुरक्षा विभाग अलर्ट मोड पर है. विभाग ने प्रदेश के मंदिरों के प्रसाद की जांच करने का विशेष अभियान शुरू किया है. जैसलमेर जिले के तमाम मंदिरों में अब फूड सेफ्टी टीम निरीक्षण कर सैम्पल भरने की कार्रवाई कर रही है. राजस्थान के सभी जिलों में 23 सितम्बर से 26 सितम्बर तक प्रसिद्ध मंदिरों की भोजन शाला का निरीक्षण किया जा रहा है.
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल बुनकर के सुपरविजन में जैसलमेर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रवीण चौधरी ने लोक देवता बाबा रामदेव मंदिर परिसर में संचालित भोजनशाला का निरीक्षण किया. जैसलमेर के रामदेवरा में बाबा रामदेव समाधि स्थल के साथ उन्होंने लाठी में स्थित भादरिया माता मंदिर का निरीक्षण किया. साथ ही तनोट माता मंदिर सहित तमाम प्रसिद्ध मंदिरों में प्रसाद बनाने की प्रक्रिया का अवलोकन किया. इन सभी जगहों पर व्यवस्थाएं सन्तोषजनक पाई गई.
पढ़ें: अजमेर में प्रसिद्ध मंदिरों के आसपास मिठाई की दुकानों से लिए खाद्य सामग्रियों के नमूने
खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रवीण चौधरी ने बताया कि प्रदेश में 23 से 26 सितंबर तक चार दिवसीय निरीक्षण और सैंपलिंग का अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत सभी मंदिरों में भोजनशालाओं का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में व्यवस्थाएं संतोषप्रद पाई गई. इसके साथ ही रामदेवरा में प्रसाद विक्रेताओं की दुकानों का भी निरीक्षण कर सैंपल लिए गए. खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रवीण चौधरी ने बताया कि सभी खाद्य विक्रेता, दवा विक्रेता एवं फल सब्जी विक्रेताओं को फूड लाइसेंस बनवाने की अपील की गई है.