ETV Bharat / state

'लोगों का मिल रहा प्यार, उनके विश्वास पर खरा उतरेंगे', कटिहार में बोले तेजस्वी यादव - तेजस्वी यादव

Jan Vishwas Yatra: राजद नेता तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा के तहत कटिहार पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोगों का काफी प्यार मिल रहा है. इनके विश्वास पर खरा उतरने का काम करेंगे. इस दौरान ईडी की कार्रवाई पर भी निशाना साधा. पढ़ें पूरी खबर.

राजद नेता तेजस्वी यादव
राजद नेता तेजस्वी यादव
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 27, 2024, 4:27 PM IST

राजद नेता तेजस्वी यादव

कटिहारः बिहार के कटिहार में तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा के तहत पहुंचे. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें लोगों का बहुत प्यार मिल रहा है. उनके कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. यह कारण है कि किसी किसी कार्यक्रम में समय से नहीं पहुंच पाते हैं. उन्होंने कहा कि लोगों के विश्वास पर खरा उतरने का काम करेंगे.

"लोगों का काफी प्यार मिल रहा है. उनके विश्वास पर खरा उतरने का काम करेंगे. किसी भी धर्म और जाति के लोग हों हर घर के लोगों का समर्थन मिल रहा है. लोगों की भीड़ इतनी जुट रही है कि कार्यक्रम में पहुंचने में लेट हो जा रहा है. हमलोग समय से पीछे चल रहे हैं. हालांकि कोशिश है कि जल्दी से जल्दी सभी लोगों से मिले." -तेजस्वी यादव, राजद नेता

'सिर्फ एनडीए से मुकाबला': AIMIM को लेकर सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्य लड़ाई तो महागठबंधन और एनडीए के बीच में है. ये कोई सवाल नहीं हुआ. सड़क हादसे में एक स्कॉर्ड गाड़ी के चालक की मौत को लेकर कहा कि यह घटना काफी दुखद है. हमें इसकी सूचना मिली है. पार्टी के लोगों से कहा कि उनके परिजनों के बारे में पता लगाकार फोन नंबर मंगवाएं. उनसे बातचीत की जाएगी. बता दें कि इस घटना में कई लोग घायल भी हैं.

नीतीश कुमार को लेकर कही बड़ी बातः नीतीश कुमार को लेकर कहा जब मीडिया ने पूछा कि आपके चाचा पलट गए. ऐसे में भाजपा को रोकना कितनी बड़ी चुनौती है? इसपर तेजस्वी यादव ने कहा कि कोई चुनौती नहीं है. पहले नीतीश कुमार झंडा लेकर चलते थे. अब हम झंडा लेकर चल रहे हैं. क्या दोबारा सीएम नीतीश कुमार का आशीर्वाद मिलेगा. इसको लेकर कहा कि 'वो दे न दे लेकिन हम तो सम्मान करते आए हैं और हमेशा सम्मान देंगे'.

'घबड़ा गए भाजपा के लोग': बिहार में पूर्व विधायक अरुण यादव के खिलाफ ईडी की कार्रवाई पर कहा कि ये कोई नई बात नहीं है. इसके क्या फर्क पड़ रहा है. जब भी विपक्ष काम करती है तब तब ईडी और सीबीआई भी एक्टिव हो जाती है. इससे साफ है कि भाजपा के लोग घबड़ा गए हैं. तेजस्वी यादव कटिहार से भागलपुर, बांका, जमुई, लखीसराय और मुंगेर जाएंगे. मुंगेर में ही विश्राम किया जाएगा. इसके बाद आगे की रणनीति बनेगी.

यह भी पढ़ेंः 'बीजेपी गुंडा पार्टी है, पिस्टल त लहरइबे करेगा न' IGIMS में बवाल पर बोलीं राबड़ी देवी

राजद नेता तेजस्वी यादव

कटिहारः बिहार के कटिहार में तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा के तहत पहुंचे. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें लोगों का बहुत प्यार मिल रहा है. उनके कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. यह कारण है कि किसी किसी कार्यक्रम में समय से नहीं पहुंच पाते हैं. उन्होंने कहा कि लोगों के विश्वास पर खरा उतरने का काम करेंगे.

"लोगों का काफी प्यार मिल रहा है. उनके विश्वास पर खरा उतरने का काम करेंगे. किसी भी धर्म और जाति के लोग हों हर घर के लोगों का समर्थन मिल रहा है. लोगों की भीड़ इतनी जुट रही है कि कार्यक्रम में पहुंचने में लेट हो जा रहा है. हमलोग समय से पीछे चल रहे हैं. हालांकि कोशिश है कि जल्दी से जल्दी सभी लोगों से मिले." -तेजस्वी यादव, राजद नेता

'सिर्फ एनडीए से मुकाबला': AIMIM को लेकर सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्य लड़ाई तो महागठबंधन और एनडीए के बीच में है. ये कोई सवाल नहीं हुआ. सड़क हादसे में एक स्कॉर्ड गाड़ी के चालक की मौत को लेकर कहा कि यह घटना काफी दुखद है. हमें इसकी सूचना मिली है. पार्टी के लोगों से कहा कि उनके परिजनों के बारे में पता लगाकार फोन नंबर मंगवाएं. उनसे बातचीत की जाएगी. बता दें कि इस घटना में कई लोग घायल भी हैं.

नीतीश कुमार को लेकर कही बड़ी बातः नीतीश कुमार को लेकर कहा जब मीडिया ने पूछा कि आपके चाचा पलट गए. ऐसे में भाजपा को रोकना कितनी बड़ी चुनौती है? इसपर तेजस्वी यादव ने कहा कि कोई चुनौती नहीं है. पहले नीतीश कुमार झंडा लेकर चलते थे. अब हम झंडा लेकर चल रहे हैं. क्या दोबारा सीएम नीतीश कुमार का आशीर्वाद मिलेगा. इसको लेकर कहा कि 'वो दे न दे लेकिन हम तो सम्मान करते आए हैं और हमेशा सम्मान देंगे'.

'घबड़ा गए भाजपा के लोग': बिहार में पूर्व विधायक अरुण यादव के खिलाफ ईडी की कार्रवाई पर कहा कि ये कोई नई बात नहीं है. इसके क्या फर्क पड़ रहा है. जब भी विपक्ष काम करती है तब तब ईडी और सीबीआई भी एक्टिव हो जाती है. इससे साफ है कि भाजपा के लोग घबड़ा गए हैं. तेजस्वी यादव कटिहार से भागलपुर, बांका, जमुई, लखीसराय और मुंगेर जाएंगे. मुंगेर में ही विश्राम किया जाएगा. इसके बाद आगे की रणनीति बनेगी.

यह भी पढ़ेंः 'बीजेपी गुंडा पार्टी है, पिस्टल त लहरइबे करेगा न' IGIMS में बवाल पर बोलीं राबड़ी देवी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.