कैमूर: बिहार में चार सीटों पर उपचुनाव होना है और उसके लिए सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है. कैमूर के रामगढ़ सीट से आरजेडी प्रत्याशी अजीत सिंह प्रत्याशी हैं. उनके बड़े भाई और बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने शुक्रवार को सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी और बीएसपी को मंच से धमकी दे डाली.
'300 बूथों पर लाठी से पिटाएंगे': सुधाकर सिंह ने कहा कि उपचुनाव में तनाव पैदा करने के लिए भाजपा और बसपा के लोग सड़कों पर गुंडागर्दी पर उतारू हैं. इस चुनाव में जो हो, लेकिन रामगढ़ में मैं अगले पांच साल तक रहूंगा. किसी से भी टकराने से पीछे नहीं हटूंगा. उन्होंने धमकी भरे लहजे में कहा कि 2020 वाली गलती नहीं करेंगे. अगर कोई गुंडागर्दी करता है तो उसे सबक सिखाया जाएगा और 300 बूथों पर लाठी से पीटा जाएगा.
"राजद के कार्यकर्ताओं का कई जगह पर रास्ता रोकना,गाड़ियां छेकना,गांव में धमकी देना,ऐसे दर्जनों घटना करने के लिए अति उत्साह में लोग हैं. इस बात को ठीक से याद रख लें क्योंकि चुनाव केवल 1 साल के लिए है और कौन जीतेगा कौन हारेगा मैं नहीं जानता, लेकिन सुधाकर सिंह यहां 5 साल रहेंगे. मुझसे टकराना होगा इस बात को याद रखना है."- सुधाकर सिंह, बक्सर सांसद
'मैं गर्म मिजाज का आदमी हूं': सुधाकर सिंह ने कहा विधायक सांसद के सामने होता कुछ नहीं है, इस बात को भी याद रखें. विधायक बन जाने के बाद ऐसे लोगों को घुटने पे लाना मुझे अच्छी तरह से आता है. भाजपा और बसपा पर तंज कसते हुए सांसद सुधाकर सिंह ने कहा पिछली बार 2020 वाली गलती नहीं करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं गर्म मिजाज का आदमी हूं. यह लोगों को पता है. बिहार में आरजेडी की नीतीश के साथ सरकार बनी थी, तो उसमें मैं कृषि मंत्री था. वहां भी मैं सीएम के सामने तन गया था.
आरजेडी की ओर से अजीत सिंह हैं उम्मीदवार: बता दें कि बिहार में उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार जोरो पर है. कैमूर की रामगढ़ सीट से आरजेडी ने अजीत सिंह को प्रत्याशी बनाया है. अजीत सिंह, आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे और सांसद सुधाकर सिंह के छोटे भाई हैं. सुधाकर सिंह ने अपने भाई के लिए चुनाव प्रचार करने के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए विवादित बयान दिया है.
किनके-किनके बीच मुकाबला: रामगढ़ सीट पर महागठबंधन की तरफ से राजद उम्मीदवार अजीत सिंह मैदान में हैं. उनके सामने एनडीए समर्थित बीजेपी उम्मीदवार अशोक कुमार सिंह, बीएसपी से सतीश कुमार सिंह यादव और जन सुराज पार्टी की तरफ से सुशील कुशवाहा मैदान में हैं.चारों सीटों पर 13 नवंबर को मतदान है और 23 नवंबर को परिणाम आएंगे.
ये भी पढ़ें
मिथिलेश तिवारी ने सुधाकर सिंह पर किया मानहानी का परिवाद, कहा- 'मुझे फंसाने की हो रही साजिश'