समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जंक्शन के आउटर सिग्नल के करीब जयनगर से नई दिल्ली जा रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन पर असामाजिक तत्वों ने पथराव किया है. इस पथराव में ट्रेन के कई बोगी के शीशे टूट गए हैं. कुछ यात्रियों को भी चोट लगने की सूचना है. घटना के बाद आरपीएफ की टीम मामले की जांच में जुट गई है.
आउटर सिग्नल पर हुआ पथराव: गुरुवार की रात करीब 9:30 बजे के करीब जयनगर से नई दिल्ली जा रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस जैसे ही समस्तीपुर स्टेशन से आगे बढ़ी उसके आउटर सिग्नल के पास ट्रेन पर पथराव शुरू हो गया. मामले को लेकर मिल रही जानकारी के अनुसार पथराव के कारण पेंट्रीकार समेत उसके पास के ए-वन और बी-2 कोच के शीशे टूट गए हैं. कई स्लीपर कोच की खिड़कियों पर भी पत्थर लगे हैं.
दिनांक 26.09.2024 को लगभग 21.30 pm रात्रि में ट्रेन संख्या 12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक AC कोच पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। राजकीय रेल पुलिस समस्तीपुर के द्वारा इसे तुरंत संज्ञान लेते हुए त्वरित कारवाई की गई।
— Govt. Rail Police, Muzaffarpur (@MfpSrp) September 27, 2024
किसने किया एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव: अचानक हुए इस पथराव में जहां यात्री दहशत में आ गए हैं, वहीं कुछ यात्रियों को चोट भी लगी है. वैसे इस पथराव की सूचना पर ट्रेन में महजूद जीआरपी व आरपीएफ की एस्कॉर्ट टीम ने मौके पर स्थिति को संभाला. मामले को लेकर आरपीएफ के इंस्पेक्टर वी.पी. वर्मा की मानें तो, एक विक्षिप्त के द्वारा ट्रेन की बोगी पर पथराव किया गया है. वैसे एस्कार्ट टीम के जांच के दौरान वह भाग गया. इसकी जानकारी मुजफ्फरपुर आरपीएफ के द्वारा भी दी गयी है.
"बीती रात जयनगर से नई दिल्ली जा रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव किया गया है. वैसे इस घटना को लेकर मामला दर्ज किया जा रहा. इस पथराव के दौरान कोई भी यात्री हताहत नहीं हुए हैं."-वी.पी. वर्मा, इंस्पेक्टर, आरपीएफ
जारी है ट्रेनों पर पथराव का मामला: गौरतलब हो कि समस्तीपुर-दरभंगा व रोसड़ा रुट पर कई बार पथराव की घटना हो चुकी है. कुछ रेल यात्रियों की माने तो स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन पर हुए पथराव से पहले समस्तीपुर से खुली डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी ट्रेन के ऊपर पर पथराव किया गया था. वैसे इस मामले को लेकर अभी आरपीएफ ने पुष्टि नहीं की है.