मधुबनी: नए साल पर बिहार के मधुबनी में सड़क हादसा हुआ है. शहर के बलुआ मोहल्ले में एक बेकाबू कार ने चार लोगों को कुचल दिया. वहीं, घटना से गुस्साए लोगों ने चालक की बेरहमी से पिटाई कर दी. हालांकि कार में मौजूद अन्य लोग भागने में सफल रहे. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने लोगों को शांत कराया और ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
कार ने चार लोगों को कुचला: बताया जाता है कि सुबह करीब 9 बजे मृतक बच्चा अपने दादा के साथ घर से निकला था. चाय दुकान के पास दोनों खड़े थे, तभी एक बेलेनो कार अनियंत्रित होकर नाले में जा पलटी. इसी दौरान बच्चा और अन्य लोग उसकी चपेट में आ गए. हादसे में बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
5 वर्षीय बच्चे की मौत: मतृक की पहचान बलुआ टोले के मोहम्मद दिलशाद के बेटे कोनेन (5 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि घायलों में मृतक के दादा मोहम्मद सईद (70 वर्षीय), चाय दुकानदार साजन और एक साइकिल सवार शामिल हैं. सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
"चाय-बिस्कुट के लिए लिए मेरा भतीजा अपने दादा के साथ जा रहा था. अचानक एक कार तेज रफ्तार से आई मेरे भतीजे को ठोकर मार दिया. हादसे में मेरे भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं. सभी को अस्पताल पहुंचाया गया है."- मृतक के चाचा
भीड़ ने चालक को पीटा: वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. साथ ही सड़क पर आगजनी भी की. घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और भीड़ से ड्राइवर को छुड़ाया. उसे गंभीर हालत में डीएमसीएच रेफर किया गया है. चालक की पहचान मधुबनी जिले के महाराजगंज शेलहेश गहबर के पास के रहने वाले अटल विश्वास (23 वर्ष) के रूप में हुई है.
"अनियंत्रित कार से कुचलकर एक बच्चे की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. लोगों की पिटाई से घायल चालक समेत सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लोगों ने सड़क को जाम कर दिया था, फिलहाल स्थिति सामान्य है." - सत्येंद्र कुमार, थानाध्यक्ष, मधुबनी नगर थाना
ये भी पढ़ें: कुहासे के कारण दर्जनों गाड़ियां आपस में टकराईं, ट्रक को हटाने के लिए लाना पड़ा क्रेन