लखनऊ : समाजवादी पार्टी की राज्यसभा उम्मीदवार जया बच्चन अपने पति फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ 1000 करोड़ रुपये से अधिक की मालकिन हैं. जया बच्चन और उनके पति अमिताभ बच्चन के पास हजारों करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है. राज्यसभा सदस्य के लिए दाखिल किए गए नामांकन फार्म में दी गई जानकारी के अनुसार, बच्चन दंपति के पास 800 करोड़ रुपये की चल और 200 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है.
नामांकन पत्र में दी गई जानकारी के अनुसार, जया बच्चन के पास 57 हजार और अमिताभ बच्चन के पास 12.75 लाख रुपये कैश है. जया बच्चन के पास 10.11 करोड़ रुपये की फिक्स डिपाजिट है और अमिताभ बच्चन के पास 120 करोड़ रुपये का फिक्स्ड डिपॉजिट है. जया बच्चन के पास एक 5.18 करोड़ रुपये के बैंकिंग बांड हैं. अमिताभ बच्चन के पास 182 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक के बांड उपलब्ध हैं. जया बच्चन ने 29.79 करोड़ रुपये का कर्ज लोगों को दिया हुआ है. अमिताभ बच्चन ने 359 करोड़ रुपये का कर्ज लोगों को दिया हुआ है. जया बच्चन के पास 9.82 लाख रुपये की कीमती गाड़ी है. अमिताभ के पास 17.66 करोड़ रुपये की महंगी गाड़ियां हैं. जया बच्चन के पास 40.97 करोड़ रुपये और अमिताभ के पास 54.77 करोड़ रुपये के हीरे, जवाहरात और गहने हैं. जया बच्चन पर 88.12 करोड़ रुपये व अमिताभ पर 17.06 करोड़ रुपये की देनदारी भी बकाया है.
पूर्व चीफ सेक्रेटरी आलोक रंजन के पास सम्पत्ति : समाजवादी पार्टी के दूसरे राज्यसभा प्रत्याशी आलोक रंजन समाजवादी पार्टी सरकार के समय के सेक्रेटरी रहे और तेजतर्रार साफ सुथरी छवि के ब्यूरोक्रेट माने जाते रहे हैं. राज्यसभा नामांकन पत्र में दर्ज की गई जानकारी के अनुसार, आलोक रंजन के पास करीब 12 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति है. एफिडेविट में दी जानकारी के अनुसार उनके पास व उनकी पत्नी सुरभि रंजन के पास 20-20 हजार रुपये नगद हैं. आलोक रंजन के पास 5.50 करोड़ रुपये और उनकी पत्नी सुरभि के पास 2.44 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है. आलोक रंजन के पास 70 लाख रुपये और उनकी पत्नी के पास 3.75 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. दोनों लोगों के पास एक-एक कार होने की जानकारी भी शपथ पत्र में दी गई है. इसके अलावा आलोक रंजन ने आपराधिक मामलों में सीबीआई में दर्ज एक फिर का भी जिक्र किया है. उन्होंने दावा किया है कि उनका नाम नहीं था, बाद में उनका नाम शामिल किया गया था. जिसकी जांच अभी चल रही है.
रामजी लाल सुमन के पास सम्पत्ति : समाजवादी पार्टी के तीसरे राज्यसभा प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजीलाल सुमन के पास 2.22 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति की जानकारी उन्होंने नामांकन पत्र में दी है. रामजी लाल सुमन ने शपथ पत्र में अपनी चल और अचल संपत्ति की जानकारी दी है. उसके अनुसार उनके पास 1.85 करोड़ रुपये की अचल और 37 लाख 18 हजार रुपये की चल संपत्ति है. रामजीलाल सुमन ने मथुरा आगरा और दिल्ली में मकान और प्लाट की जानकारी भी साझा की है. आगरा में उनके पास एक दुकान भी है. एक राजनीतिक मुकदमा अलीगढ़ कोतवाली में दर्ज है.
यह भी पढ़ें : सपा से अब पल्लवी पटेल ने किया किनारा, बोलीं- राज्यसभा चुनावा में नहीं करेंगी मतदान