पटना : बिहार में बाढ़ ने दस्तक दे दी है. गोपालगंज, बगहा, मोतिहारी, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, सहरसा सहित राज्य के कई जिलों में बाढ़ का पानी घुस गया है. लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. वहीं पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर जैसे जिलों में नदियां डराने लगी हैं, क्योंकि जलस्तर में लगातार वृद्धि देखी जा रही है.
गंगा नदी में रसेल वाइपर : बाढ़ अपने साथ लोगों के लिए कई मुसीबत लेकर आती है. कई ऐसे जीव-जंतु भी अपने साथ लाती है जो लोगों के लिए मौत का कारण बन जाती है. कुछ ऐसा ही नजारा पटना में देखकर लोग सहम गए हैं. जी हां, गंगा नदी में रसेल वाइपर को देख पटनाइट्स के मन में खौफ बैठ गया है.
गांधी घाट पर लोगों के उड़े होश : दरअसल, पटना के गांधी घाट पर रसेल वाइपर को देखने के बाद लोगों के मन में डर बना हुआ है. मौजूद लोगों में काफी अफरा-तफरी का माहौल हो गया. गांधी घाट पर गंगा आरती का आयोजन होता है, इसी दौरान घाट पर अचानक रसेल वाइपर को देखने के बाद लोग काफी डर गए. इसके बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर वहीं ऊपर झाड़ी में छोड़ दिया.
काट ले तो लोगों की हो जाती है मौत : रेगिस्तान में तटबंदीय क्षेत्र में रहने वाला हाइली वेनम स्नेक रसेल वाइपर काफी खतरनाक माना जाता है. विश्व के पांच सबसे जहरीले सांपों में से यह एक माना जाता है. रसेल वाइपर में होमोटॉक्सिन नामक जहर पाया जाता है. यह जहर इंसान के शरीर में मिलते ही रक्त को थक्का बना देता है. जिस कारण इंसान की मौत हो जाती. किडनी तक लोगों की फेल हो जाती है.
''रसेल वाइपर काटता है तो 3 सेकंड के बाद मनुष्य के शरीर में जो भी ब्लड है, वह पतला होने लगता है. प्रति सेकंड मनुष्य की स्थिति खराब होने लगती है. अगर समय पर इलाज नहीं मिला तो इसके काटने से मौत भी हो सकती है.''- असीम राज, स्नेक कैचर
काफी मात्रा में जहर छोड़ता है : यह सांप बहुत बड़ा नहीं होता है. लगभग तीन फीट का ही होता है, जो अजगर सांप की तरह दिखाई देता है. इसके स्किन पर गोल गोल जमकीले धब्बे बने होते हैं. कहा जाता है कि जह यह सांप बिल से बाहर निकलता है तो इसकी तेज आवाज होती है. यह जोर-जोर से फुफकारता भी है. यह एक बार में काफी मात्रा में जहर इंसान के शरीर में छोड़ता है जो लोगों के लिए घातक साबित होता है.
2021 में भी दिखा था रसेल : बता दें कि, 2021 में भी जब गंगा के जलस्तर में काफी वृद्धि हुई थी उस समय पटना के कलेक्ट्रेट घाट पर रसेल वाइपर को देखा गया था. इसके बाद उसका रेस्क्यू कराया गया था. तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली थी. उस वक्त भी लोग इस सांप को देखकर सहम गए थे. पिछले साल बाढ़ के समय पटना के गांधी घाट पर मगरमच्छ आ गया था, जिसके बाद लोगों में काफी डर का माहौल था.
ये भी पढ़ें :-
गंगा की धारा में फंसा था दुनिया का जहरीला सांप, ऐसे मिली नई जिंदगी और नया मुकाम
भागलपुर में मिला Russell Viper Snake, इसके डसते ही 5 मिनट में हो जाती है मौत