ETV Bharat / state

लापरवाही बरतने वाले 23 अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी - Jaipur Development Authority

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 2 hours ago

जयपुर विकास प्राधिकरण में 23 अधिकारियों व कर्माचारियों को ऑनलाइन पत्रावलियों का निस्तारण समय पर नहीं करने पर नोटिस दिया गया है.

SHOW CAUSE NOTICE ISSUED,  NOTICE ISSUED TO 23 OFFICERS
23 अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी. (ETV Bharat jaipur)

जयपुरः जयपुर विकास प्राधिकरण में लापरवाही बरतने वाले 23 अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है. जयपुर विकास आयुक्त आनंदी ने सख्ती दिखाते हुए जेडीए पोर्टल पर ऑनलाइन सेवाओं से संबंधित पत्रावलियां लंबित रहने पर इन अधिकारी-कर्मचारियों को नोटिस जारी किए.

जेडीसी आनंदी ने निर्देश दिए थे कि अधिकारी-कर्मचारी अपने खाते में लंबित चल रही पत्रावलियों का त्वरित निस्तारण करें. साथ ही जन उपयोगी सेवाओं से संबंधित ऑनलाइन पत्रावलियों का समय पर निस्तारण नहीं किए जाने के संबंध में तीन दिन में जेडीए सचिव को लिखित में स्पष्टीकरण पेश करने के निर्देश दिए थे. ऐसे में लापरवाही बरतने वाले 23 अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है.

पढ़ेंः खेतड़ी में उपखंड अधिकारी ने किया सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण, 44 कर्मचारी मिले अनुपस्थित - sdm inspected offices in khetri

जयपुर विकास आयुक्त आनंदी ने बताया कि पत्रावलियों की जांच करने पर संज्ञान में आया कि विभिन्न जन उपयोगी सेवाओं से संबंधित ऑनलाइन पत्रावलियों का निर्धारित समयावधि में निस्तारण किया जाना अपेक्षित है. ऑनलाइन सेवाओं से संबंधित प्रकरणों की पत्रावलियां 23 अधिकारी-कर्मचारियों के खाते में सात दिन से भी ज्यादा समय से लंबित थी. ऐसे अधिकारी-कर्मचारियों से जवाब मांगा है. बता दें कि जेडीए में जोन लिपिक स्तर पर पत्रावलियों को अनावश्यक रूप से एक दूसरे को प्रेषित करने की शिकायत पर जेडीसी ने इस प्रवृत्ति को खत्म करने के निर्देश दिए थे. जेडीसी ने जोन में सहायक नगर नियोजकों की ओर से मास्टर प्लान में पत्रावलियां अनावश्यक रूप से नहीं भेजने के भी निर्देश दिए थे.

जयपुरः जयपुर विकास प्राधिकरण में लापरवाही बरतने वाले 23 अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है. जयपुर विकास आयुक्त आनंदी ने सख्ती दिखाते हुए जेडीए पोर्टल पर ऑनलाइन सेवाओं से संबंधित पत्रावलियां लंबित रहने पर इन अधिकारी-कर्मचारियों को नोटिस जारी किए.

जेडीसी आनंदी ने निर्देश दिए थे कि अधिकारी-कर्मचारी अपने खाते में लंबित चल रही पत्रावलियों का त्वरित निस्तारण करें. साथ ही जन उपयोगी सेवाओं से संबंधित ऑनलाइन पत्रावलियों का समय पर निस्तारण नहीं किए जाने के संबंध में तीन दिन में जेडीए सचिव को लिखित में स्पष्टीकरण पेश करने के निर्देश दिए थे. ऐसे में लापरवाही बरतने वाले 23 अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है.

पढ़ेंः खेतड़ी में उपखंड अधिकारी ने किया सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण, 44 कर्मचारी मिले अनुपस्थित - sdm inspected offices in khetri

जयपुर विकास आयुक्त आनंदी ने बताया कि पत्रावलियों की जांच करने पर संज्ञान में आया कि विभिन्न जन उपयोगी सेवाओं से संबंधित ऑनलाइन पत्रावलियों का निर्धारित समयावधि में निस्तारण किया जाना अपेक्षित है. ऑनलाइन सेवाओं से संबंधित प्रकरणों की पत्रावलियां 23 अधिकारी-कर्मचारियों के खाते में सात दिन से भी ज्यादा समय से लंबित थी. ऐसे अधिकारी-कर्मचारियों से जवाब मांगा है. बता दें कि जेडीए में जोन लिपिक स्तर पर पत्रावलियों को अनावश्यक रूप से एक दूसरे को प्रेषित करने की शिकायत पर जेडीसी ने इस प्रवृत्ति को खत्म करने के निर्देश दिए थे. जेडीसी ने जोन में सहायक नगर नियोजकों की ओर से मास्टर प्लान में पत्रावलियां अनावश्यक रूप से नहीं भेजने के भी निर्देश दिए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.