ETV Bharat / state

बर्फबारी को लेकर तैयारी में जुटा प्रशासन, 5 सेक्टर में बांटा गया शिमला - SNOWFALL PREPARATION IN SHIMLA

शिमला में बर्फबारी को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके लिए शिमला को पांच सेक्टर में बांटा गया है.

बर्फबारी के लिए शिमला जिला प्रशासन तैयार
बर्फबारी के लिए शिमला जिला प्रशासन तैयार (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 26, 2024, 6:48 PM IST

शिमला: बर्फबारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. मंगलवार को डीसी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए. इस दौरान शिमला शहर को 5 सेक्टर में बांटा गया ताकि बर्फबारी के दौरान यातायात बाधित ना हो. इसके अलावा पर्यटन विभाग को समय-समय पर एडवाइजरी जारी करने के निर्देश भी दिए गए. उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि शोघी से ही राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ वाहन काफी समय से खड़े हैं जिससे बर्फ हटाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन खड़े वाहनों को हटाने के निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने बर्फ हटाने में उपयोग होने वाली मशीनों का ट्रायल करने के भी निर्देश दिए.

उपायुक्त ने अग्निशमन विभाग को एडवाइजरी जारी कर लोगों को अंगीठी जलाकर सोने और सभी बिजली उपकरणों खासकर हीटर आदि को अच्छे से बंद करने के बारे में जागरूक करने को कहा. होम गार्ड की स्पेशल टीम को 15 दिसंबर से सभी जरूरी उपकरणों के साथ सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए. हेरिटेज बिल्डिंग का ऑडिट चेक करने के भी निर्देश दिए गए. इसी प्रकार पर्यटन विभाग को पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए और इस बारे में होटल एसोसिएशन के साथ बैठक करने को कहा गया.

सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में करें बैठक

उपायुक्त ने सभी SDM को अपने-अपने क्षेत्र में बैठक कर आकस्मिक योजना तैयार करने के निर्देश दिए. इस दौरान बताया गया कि डोडरा क्वार क्षेत्र में 6 महीने का राशन और अन्य जरूरी सामान उपलब्ध करवा दिया गया है. SDM को उनके क्षेत्र में हेलीपैड को जाने वाले मार्ग प्राथमिकता पर खोलने के निर्देश दिए ताकि किसी भी आपदा के दौरान हवाई सहायता संबंधित क्षेत्र में पहुंचाई जा सके. उपायुक्त ने जल शक्ति विभाग और शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड के अधिकारियों को बर्फबारी के दौरान पीने के पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने के निर्देश दिए. इसके अलावा बिजली विभाग के अधिकारियों को भी बर्फबारी के दौरान अबाधित बिजली उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया. वन क्षेत्रों से निकल रही बिजली लाइनों का विशेष ध्यान रखने को कहा गया. बर्फबारी के दौरान सबसे पहले अस्पताल जाने वाले रास्तों को खोलना प्राथमिकता रहेगी. इमरजेंसी के लिए एंबुलेंस के टायर पर चेन लगाने के भी निर्देश दिए गए ताकि बर्फबारी में भी एंबुलेंस चलाई जा सकें.

पांच सेक्टर में बांटा शिमला

जिला प्रशासन ने बर्फबारी से निपटने के लिए शिमला को पांच सेक्टर में बांटा है. हर सेक्टर में एक नोडल अधिकारी भी तैनात किया गया है, ताकि काम सही तरीके से किया जा सके.
• सेक्टर-1- संजौली, ढली, कुफरी, नालदेहरा, मशोबरा, बल्देयां. इसके प्रभारी एसडीएम शिमला ग्रामीण कविता ठाकुर होंगी.
• सेक्टर-2- ढली-संजौली बाईपास, आईजीएमसी, लक्कड़ बाजार से विक्ट्री टनल, कैथु, भराड़ी, चौड़ा मैदान, एजी ऑफिस, अनाडेल और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय. इसके प्रभारी एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अजीत भारद्वाज होंगे.
• सेक्टर-3- टूटीकंडी बाईपास से शोघी, चक्कर, बालूगंज, टूटु, जतोग, नाभा, फागली, खलीणी, बीसीएस, विकास नगर. इसके प्रभारी एसडीएम शिमला शहरी भानू गुप्ता होंगे.
• सेक्टर-4- डीसी ऑफिस, विक्ट्री टनल से कार्ट रोड से छोटा शिमला, ओक ओवर, यूएस क्लब, रिज, हॉली लॉज, जाखू, रिच माउंट, रामचन्द्र चौक, कमला नेहरू अस्पताल और हाई कोर्ट. इसकी प्रभारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा होंगी.
• सेक्टर-5- हिमाचल प्रदेश सचिवालय, छोटा शिमला, ब्रॉकहॉस्ट, मेहली, कसुम्पटी और पंथाघाटी. इसके प्रभारी शिमला के एडीसी अभिषेक वर्मा होंगे.

प्राथमिकता के आधार पर खोले जाने वाले मार्ग

  • संजौली से आईजीएमसी
  • आईजीएमसी से कैंसर अस्पताल
  • केएनएच से कार्ट रोड
  • राजभवन से ओक ओवर
  • हॉली लॉज से रिज, रिच माउंट, यूएस क्लब, ओक ओवर और सचिवालय
  • बालूगंज से पीटरहॉफ और चौड़ा मैदान से एजी ऑफिस
  • लिफ्ट से हाईकोर्ट और ओक ओवर से छोटा शिमला
  • कार्ट रोड से विक्ट्री टनल और सचिवालय
  • कार्ट रोड से विक्ट्री टनल से लक्कड़ बाजार होते हुए संजौली
  • कैनेडी चौक से अन्नाडेल
  • छोटा शिमला से कसुम्पटी और पंथाघाटी
  • मैहली से शोघी होते हुए टूटीकंडी

शिमला: बर्फबारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. मंगलवार को डीसी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए. इस दौरान शिमला शहर को 5 सेक्टर में बांटा गया ताकि बर्फबारी के दौरान यातायात बाधित ना हो. इसके अलावा पर्यटन विभाग को समय-समय पर एडवाइजरी जारी करने के निर्देश भी दिए गए. उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि शोघी से ही राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ वाहन काफी समय से खड़े हैं जिससे बर्फ हटाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन खड़े वाहनों को हटाने के निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने बर्फ हटाने में उपयोग होने वाली मशीनों का ट्रायल करने के भी निर्देश दिए.

उपायुक्त ने अग्निशमन विभाग को एडवाइजरी जारी कर लोगों को अंगीठी जलाकर सोने और सभी बिजली उपकरणों खासकर हीटर आदि को अच्छे से बंद करने के बारे में जागरूक करने को कहा. होम गार्ड की स्पेशल टीम को 15 दिसंबर से सभी जरूरी उपकरणों के साथ सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए. हेरिटेज बिल्डिंग का ऑडिट चेक करने के भी निर्देश दिए गए. इसी प्रकार पर्यटन विभाग को पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए और इस बारे में होटल एसोसिएशन के साथ बैठक करने को कहा गया.

सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में करें बैठक

उपायुक्त ने सभी SDM को अपने-अपने क्षेत्र में बैठक कर आकस्मिक योजना तैयार करने के निर्देश दिए. इस दौरान बताया गया कि डोडरा क्वार क्षेत्र में 6 महीने का राशन और अन्य जरूरी सामान उपलब्ध करवा दिया गया है. SDM को उनके क्षेत्र में हेलीपैड को जाने वाले मार्ग प्राथमिकता पर खोलने के निर्देश दिए ताकि किसी भी आपदा के दौरान हवाई सहायता संबंधित क्षेत्र में पहुंचाई जा सके. उपायुक्त ने जल शक्ति विभाग और शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड के अधिकारियों को बर्फबारी के दौरान पीने के पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने के निर्देश दिए. इसके अलावा बिजली विभाग के अधिकारियों को भी बर्फबारी के दौरान अबाधित बिजली उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया. वन क्षेत्रों से निकल रही बिजली लाइनों का विशेष ध्यान रखने को कहा गया. बर्फबारी के दौरान सबसे पहले अस्पताल जाने वाले रास्तों को खोलना प्राथमिकता रहेगी. इमरजेंसी के लिए एंबुलेंस के टायर पर चेन लगाने के भी निर्देश दिए गए ताकि बर्फबारी में भी एंबुलेंस चलाई जा सकें.

पांच सेक्टर में बांटा शिमला

जिला प्रशासन ने बर्फबारी से निपटने के लिए शिमला को पांच सेक्टर में बांटा है. हर सेक्टर में एक नोडल अधिकारी भी तैनात किया गया है, ताकि काम सही तरीके से किया जा सके.
• सेक्टर-1- संजौली, ढली, कुफरी, नालदेहरा, मशोबरा, बल्देयां. इसके प्रभारी एसडीएम शिमला ग्रामीण कविता ठाकुर होंगी.
• सेक्टर-2- ढली-संजौली बाईपास, आईजीएमसी, लक्कड़ बाजार से विक्ट्री टनल, कैथु, भराड़ी, चौड़ा मैदान, एजी ऑफिस, अनाडेल और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय. इसके प्रभारी एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अजीत भारद्वाज होंगे.
• सेक्टर-3- टूटीकंडी बाईपास से शोघी, चक्कर, बालूगंज, टूटु, जतोग, नाभा, फागली, खलीणी, बीसीएस, विकास नगर. इसके प्रभारी एसडीएम शिमला शहरी भानू गुप्ता होंगे.
• सेक्टर-4- डीसी ऑफिस, विक्ट्री टनल से कार्ट रोड से छोटा शिमला, ओक ओवर, यूएस क्लब, रिज, हॉली लॉज, जाखू, रिच माउंट, रामचन्द्र चौक, कमला नेहरू अस्पताल और हाई कोर्ट. इसकी प्रभारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा होंगी.
• सेक्टर-5- हिमाचल प्रदेश सचिवालय, छोटा शिमला, ब्रॉकहॉस्ट, मेहली, कसुम्पटी और पंथाघाटी. इसके प्रभारी शिमला के एडीसी अभिषेक वर्मा होंगे.

प्राथमिकता के आधार पर खोले जाने वाले मार्ग

  • संजौली से आईजीएमसी
  • आईजीएमसी से कैंसर अस्पताल
  • केएनएच से कार्ट रोड
  • राजभवन से ओक ओवर
  • हॉली लॉज से रिज, रिच माउंट, यूएस क्लब, ओक ओवर और सचिवालय
  • बालूगंज से पीटरहॉफ और चौड़ा मैदान से एजी ऑफिस
  • लिफ्ट से हाईकोर्ट और ओक ओवर से छोटा शिमला
  • कार्ट रोड से विक्ट्री टनल और सचिवालय
  • कार्ट रोड से विक्ट्री टनल से लक्कड़ बाजार होते हुए संजौली
  • कैनेडी चौक से अन्नाडेल
  • छोटा शिमला से कसुम्पटी और पंथाघाटी
  • मैहली से शोघी होते हुए टूटीकंडी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.