कोटा: राजस्थान में कोटा उत्तर विधायक और प्रदेश के पूर्व यूडीएच मंत्री शांति कुमार धारीवाल कोटा के दौरे पर हैं. मंगलवार को उन्होंने एक निजी कार्यक्रम में भाग लिया. इसके बाद धारीवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश के सरकार पर हमला बोल दिया. धारीवाल ने इस दौरान विवादित बयान दिया. वहीं, कहा कि महंगाई पर यह सरकार लगाम नहीं लगा पाएगी.
विधानसभा में मुकेश भाकर को निलंबित करने के बाद हंगामा हुआ है. विपक्ष पूरी रात धरने पर बैठा रहा. इस मुद्दे पर उन्होंने कहा कि विधानसभा में ठीक है. यह सब होता रहता है. सबकुछ अध्यक्ष पर डिपेंड करता है. स्पीकर का व्यवहार इस प्रकार का होता है तो नाराजगी सदस्यों की भी हो जाती है, तो व्यवहार बिगड़ जाता है.
बिजली के मामले पर कर रहे हैं हवा-हवाई बातें : शांति धारीवाल ने कहा कि राजस्थान में भाजपा की भजनलाल नेतृत्व की सरकार के लक्षण अभी से नजर आ गए हैं. यह राजस्थान को कहां ले जाएंगे, यह सामने आ रहा है. हर चीज के दाम यह लोग बढ़ाने वाले हैं, जबकि महंगाई को कम करने की बात होनी चाहिए थी. कांग्रेस के शासन काल में दाम कम थे, इनको बढ़ाने की कोई जरूरत नहीं थी.
भाजपा सरकार को मैनेजमेंट अच्छा करना था, लेकिन आज हालात उलट हो गए हैं. इनके पास बिजली महकमें में मैनेजिंग डायरेक्टर, डायरेक्टर और चीफ इंजीनियर ही नहीं हैं. सभी पद खाली पड़े हुए हैं. बिजली कहां से पैदा होगी, कोई जेनरेशन बढ़ाने की योजना है. केवल हवा-हवाई बातें की जा रही हैं.