शहडोल: बुढ़ार थाना क्षेत्र में चोरी का एक अजब गजब मामला सामने आया है. इस बार ना तो घर में चोरी हुई ना ही दुकान में बल्कि दुकानदार की आखों में धूल झोंकते हुए बकरा चोरी कर लिया गया. बकरा चोरी के लिए चिप्स और लग्जरी कार का इस्तेमाल किया गया. दुकानदार जब तक कुछ समझ पाता तब तक चोर रफूचक्कर हो चुके थे. इसके बाद दुकानदार ने पुलिस का सहारा लिया और डिजिटल पेमेंट से पुलिस चोरों तक पहुंच गई.
चिप्स खिलाकर लग्जरी कार से बकरा चोरी
मामला शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के रुंगटा तिराहा के पास का है. यहां अनिल केवट नाम का एक दुकानदार छोटी सी दुकान चलाता है. यहीं एक लग्जरी कार आकर रुकती है और 3 लोग उससे उतरते हैं. तीनों दुकान में पहुंचकर चिप्स के पैकेट खरीदते हैं और चिप्स का पेमेंट डिजिटल तरीके से करते हैं. इन तीनों की नजर यहां बंधे एक बकरे पर पड़ती है और उनकी नीयत फिसल जाती है और फिर तीनों बारी बारी से बकरे को चिप्स खिलाते हैं. जब तीनों ने देखा कि किसी की नजर उस बकरे पर नहीं है तो उसे लग्जरी कार में चिप्स खिलाते हुए बैठाया और चले गए.
दुकान के बाहर बंधा था बकरा
इसी चिप्स वाली दुकान के बाहर एक बकरा बंधा था. कार के जाने के बाद दुकानदार को बकरा नजर नहीं आया और उसने आसपास तलाशा लेकिन नहीं मिला. ऐसे में उसे कार सवारों पर शक हुआ और बकरा मालिक थाने पहुंच गया. यहां थाने में उसने पुलिसवालों को पूरी बात बताई और लिखित में शिकायत दर्ज कराई.
डिजिटल पेमेंट ने चोरों को पहुंचाया हवालात
पुलिस की पड़ताल में आया कि बकरा चोरी से पहले चोरों ने चिप्स के लिए डिजिटल पेमेंट किया था. बस फिर क्या था साइबर सेल की मदद से पुलिस उन चोरों तक पहुंच गई. इधर दुकानदार ने कार का नंबर देखा था. उसे पूरा नंबर तो याद नहीं था लेकिन कुछ नंबर बता दिए थे. इसी के आधार पर पुलिस चोरों तक पहुंच गई और बकरा समेत कार को जब्त कर लिया.
- पैसे वाले चोर! बुरहानपुर में लग्जरी कार से बकरी चोरी, पकड़ाए जाने पर फिल्मी स्टाइल में भागे आरोपी, देखें VIDEO
- कार में सवार होकर आए चोर, उठा ले गए 5 बकरियां, वारदात हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद
'तीनों आरोपियों को कार समेत पकड़ा'
थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने बताया कि "फरियादी अनिल केवट ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी दुकान के बाजू में उसका एक बकरा बंधा था. स्विफ्ट कार से दो-तीन लोग आए और दुकान से चिप्स खरीदे थे. उसके बाद बाहर बंधे बकरे को चिप्स खिलाते हुए देखा था. जिस पर सायबर की मदद से वाहन नंबर के माध्यम से जो कि दुकानदार को कुछ नंबर याद थे. दुकान में डि़जिटल पेमेंट किया गया था. इसके आधार पर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया गया. बकरे समेत कार को जब्त कर लिया गया है."