यूपी के लखनऊ से रायपुर जा रही बस शहडोल के पास पलटी, 20 से ज्यादा यात्री घायल - Shahdol Bus Accident - SHAHDOL BUS ACCIDENT
शहडोल के पास एक बस पलटने से 20 यात्री घायल हो गए. इनमें से कई लोगों के गंभीर होने की खबर है. तेज रफ्तार यह बस लखनऊ से रायपुर जा रही थी तभी जंगल में अचानक पलट गई और यात्रियों में चीख पुकार मच गई.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 4, 2024, 12:36 PM IST
शहडोल: सिंहपुर थाना क्षेत्र के जंगल में एक यात्री बस पलट गई. इस दर्दनाक हादसे में 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. जिसमें कई यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. यह बस लखनऊ से छत्तीसगढ़ जा रही थी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से घायलों को बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया.
बस पलटने से 20 से ज्यादा घायल
शहडोल जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के लखनऊ से छत्तीसगढ़ की ओर जा रही एक तेज रफ्तार बस पलट गई. हादसा इतना जोरदार था कि बस सवार यात्रियों की चीखें निकल आई. यह बस शहडोल से होकर गुजर ही रही थी कि मिठौरी जंगल के पास पहुंचते ही अचानक पलट गई. बस के पलटते ही यात्रियों में खलबली मच गई. यात्री दहशत में आ गए और बस में चीख पुकार मचने लगी. किसी कदर आनन-फानन में यात्रियों को बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि 20 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं तो वहीं कुछ यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिस स्थिति में बस पलटी है उसके अनुसार लोगों की जान बाल-बाल बच गई.
ये भी पढ़ें: रामेश्वरम बस हादसे में एमपी के 2 श्रद्धालुओं की मौत, सीएम मोहन यादव ने किया मुआवजे का ऐलान आगरा-मुंबई हाईवे पर 100 की स्पीड में दौड़ती बस नदी में गिरी, ढेरों लोगों की मौत दर्जनों क्रिटिकल |
उत्तरप्रदेश से छत्तीसगढ़ जा रही थी बस
बस को लेकर बताया जा रहा है कि यह बस छत्तीसगढ़ के भोरमदेव ट्रेवल्स की है जो कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ से छत्तीसगढ़ के रायपुर जा रही थी. बस शहडोल के मिठौरी जंगल के पास पलटी. इस बस को लेकर यह भी कहा जा रहा है की क्षमता से अधिक यात्री भी सवार थे हालांकि किसी तरह की बड़ी जनहानि की खबर नहीं है. एक्सीडेंट की खबर लगते ही सिंहपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.