शहडोल: जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार को दिनदहाड़े एचडीएफसी बैंक के पास खेड़ी महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र और कान की बालियां समेत कई जेवरात छीनकर लूटेरे फरार हो गए. पीड़िता ने लूट की शिकायत कोतवाली थाना में की है. बुजुर्ग महिला जैन मंदिर से पूजा कर मुख्य मार्ग पर ऑटो का इंतजार कर रही थी. इसी दौरान 2 बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जैन मंदिर से पूजा कर घर लौट रही थी महिला
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक के पास हुई है. बुजुर्ग महिला जैन मंदिर से दर्शन कर घर लौट रही थी, इसी दौरान बदमाश महिला के गले से लगभग एक तोले का मंगलसूत्र और कान की बालियां छीनकर फरार हो गए. साथ ही महिला मंदिर में पूजा करने के लिए चांदी का बर्तन और थैले में कुछ नगदी लेकर गई थी, उसे भी बदमाशों ने लूट लिया. जिसकी कीमत लगभग 2 लाख से अधिक बताई जा रही है.
- "तुम कैसे हिंदू हो, सांता क्लॉज की ड्रेस क्यों पहनी, उतारो इसे", फूड डिलीवरी मैन से दादागिरी
- कॉन्स्टेबल को बस में मिली लाखों की गोल्ड चेन, फिर भी नहीं डिगा ईमान, किया ये काम
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस आस-पास के दुकानों में लगे सीसीटीवी की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार करने में जुट गई है. मामले को लेकर कोतवाली थाने के उपनिरीक्षक उपेंद्र त्रिपाठी ने कहा, "बुजुर्ग महिला जैन मंदिर से पूजा कर मुख्य मार्ग पर ऑटो का इंतजार कर रही थी, तभी बदमाशों ने उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया. लूट की गई सामानों की कीमत 2 लाख रुपए बताया जा रहा है. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है."