ETV Bharat / state

शहडोल में भरे बाजार दिनदहाड़े महिला से लूट, बदमाशों ने किया हाथ साफ - SHAHDOL CHAIN SNATCHING

मध्य प्रदेश के शहडोल में जैन मंदिर से पूजा कर घर लौटते समय बुजुर्ग महिला से बदमाशों ने मंगलसूत्र समेत कई जेवरात लूटे.

snatched womans chain In shahdol
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 9, 2025, 7:40 PM IST

शहडोल: जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार को दिनदहाड़े एचडीएफसी बैंक के पास खेड़ी महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र और कान की बालियां समेत कई जेवरात छीनकर लूटेरे फरार हो गए. पीड़िता ने लूट की शिकायत कोतवाली थाना में की है. बुजुर्ग महिला जैन मंदिर से पूजा कर मुख्य मार्ग पर ऑटो का इंतजार कर रही थी. इसी दौरान 2 बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जैन मंदिर से पूजा कर घर लौट रही थी महिला

घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक के पास हुई है. बुजुर्ग महिला जैन मंदिर से दर्शन कर घर लौट रही थी, इसी दौरान बदमाश महिला के गले से लगभग एक तोले का मंगलसूत्र और कान की बालियां छीनकर फरार हो गए. साथ ही महिला मंदिर में पूजा करने के लिए चांदी का बर्तन और थैले में कुछ नगदी लेकर गई थी, उसे भी बदमाशों ने लूट लिया. जिसकी कीमत लगभग 2 लाख से अधिक बताई जा रही है.

जांच में जुटी पुलिस

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस आस-पास के दुकानों में लगे सीसीटीवी की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार करने में जुट गई है. मामले को लेकर कोतवाली थाने के उपनिरीक्षक उपेंद्र त्रिपाठी ने कहा, "बुजुर्ग महिला जैन मंदिर से पूजा कर मुख्य मार्ग पर ऑटो का इंतजार कर रही थी, तभी बदमाशों ने उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया. लूट की गई सामानों की कीमत 2 लाख रुपए बताया जा रहा है. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है."

शहडोल: जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार को दिनदहाड़े एचडीएफसी बैंक के पास खेड़ी महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र और कान की बालियां समेत कई जेवरात छीनकर लूटेरे फरार हो गए. पीड़िता ने लूट की शिकायत कोतवाली थाना में की है. बुजुर्ग महिला जैन मंदिर से पूजा कर मुख्य मार्ग पर ऑटो का इंतजार कर रही थी. इसी दौरान 2 बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जैन मंदिर से पूजा कर घर लौट रही थी महिला

घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक के पास हुई है. बुजुर्ग महिला जैन मंदिर से दर्शन कर घर लौट रही थी, इसी दौरान बदमाश महिला के गले से लगभग एक तोले का मंगलसूत्र और कान की बालियां छीनकर फरार हो गए. साथ ही महिला मंदिर में पूजा करने के लिए चांदी का बर्तन और थैले में कुछ नगदी लेकर गई थी, उसे भी बदमाशों ने लूट लिया. जिसकी कीमत लगभग 2 लाख से अधिक बताई जा रही है.

जांच में जुटी पुलिस

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस आस-पास के दुकानों में लगे सीसीटीवी की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार करने में जुट गई है. मामले को लेकर कोतवाली थाने के उपनिरीक्षक उपेंद्र त्रिपाठी ने कहा, "बुजुर्ग महिला जैन मंदिर से पूजा कर मुख्य मार्ग पर ऑटो का इंतजार कर रही थी, तभी बदमाशों ने उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया. लूट की गई सामानों की कीमत 2 लाख रुपए बताया जा रहा है. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.