जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में पुलिस सेक्स रैक्ट का खुलासा किया है. बुधवार को पुलिस ने छापेमारी कर 15 लड़के और लड़कियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है. फिलहाल सभी को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है. यह कार्रवाई जहानाबाद के रेलवे स्टेशन इलाके में स्थित एक रेस्ट हाउस से की गई है. वहीं, इस कार्रवाई से होटल संचालकों में हड़कंप मच गया. कार्रवाई के दौरान होटल के पास भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई.
"पकड़े गए युवतियां अपने मर्जी से गए थे या फिर जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. होटल से कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामदगी की गई है. फिलहाल होटल को सील कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है." - राजीव रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी
जहानाबाद में सेक्स रैकेट का खुलासा: दरअसल, जहानाबाद में चल रहे सेक्स रैकेट की गुप्त सूचना जिला प्रशासन को मिली मिली थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि स्टेशन के मुख्य द्वार के सामने एक रेस्ट हाउस में हमेशा लड़का-लड़की आते रहते हैं. यहां देह व्यापार का धंधा होता है. जिसके आधार पर छापेमारी की गई. छापेमारी को इस तरह गुप्त रखा गया था कि रेस्ट हाउस के अंदर कमरे में मौजूद युवक-युवतियों को इसकी भनक तक नहीं लगी. हालांकि इस दौरान होटल संचालक और उसके स्टाफ मौके से फरार हो गए.
पहले भी उजागर हुआ था कारनामा: गौरतलब है कि जहानाबाद में कई महीने पहले भी एक बड़ा सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ था. जिसमें लगभग एक दर्जन लड़के एवं लड़कियों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन इसके बाद भी शहर में सेक्स रैकेट चलाने वाला अपने कारनामों से बाज नहीं आया और लगातार शहर में सेक्स रैकेट का संचालन तेजी से हो रहा है. शहर वासियों का कहना है कि अगर प्रशासन द्वारा सही ढंग से जांच किया गया तो कई रेस्ट हाउस में इस तरह के कारनामे उजागर हो सकता है.
ये भी पढ़ें