ETV Bharat / state

बगहा में आग लगने से 150 घर जलकर राख, दो लोगों की जिंदा जलकर मौत, मौके पर पहुंची दमकल भी खराब - Fire In Bagaha - FIRE IN BAGAHA

Two killed in fire in Bagaha: बिहार के बगहा में आग लगने से 150 घर जलकर राख हो गये हैं. इस घटना में झुलसने से दो लोगों की मौत हो गई है. कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. कुछ बचे लोगों का पता नहीं चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

बगहा में आग लगने से 150 घर जलकर राख
बगहा में आग लगने से 150 घर जलकर राख
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 29, 2024, 5:44 PM IST

बगहा में आग लगने से 150 घर जलकर राख

बगहाः बिहार के बगहा में दो अलग-अलग अगलगी की घटना ने भारी तबाही मचायी. गंडक दियारा पार ठकराहा के भतहवा जगीराहा अंतर्गत हरिजन टोली बस्ती में आग लगने से सैकड़ों घर जलकर राख हो गए हैं. दो लोगों की जिंदा जलने की खबर है. आधा दर्जन लोग आग की चपेट में आने से झुलस गए हैं. हद तो तब हो गई जब आग बुझाने पहुंची दमकल गाड़ी मौके पर खराब हो गयी.

पछुआ हवा के कारण फैल गई आगः बगहा के बरवल मंझरिया गांव में फसल की पुंज में आग लग लगी है. दूसरी ओर गंडक दियारा पार के भतहवा जगीराहा गांव की हरिजन टोली बस्ती पूरे तरीके से राख में तब्दील हो गया. बताया जा रहा है की दोपहर के वक्त लोग खाना खाकर आराम फरमा रहे थे तभी अचानक आग लग गई. तेज पछुआ हवा के कारण पूरे इलाके में आग तेजी से फैल गई. देखते ही देखते सैकड़ों घर जलकर राख हो गए.

आग बुझाने के लिए पहुंचे लोग
आग बुझाने के लिए पहुंचे लोग

स्थानीय लोगों ने कहा पांच लोगों की मौतः सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी खराब हो गई. दमकल कर्मी मशीन ठीक करने में जुटे रहे, तब तक सारा घर जलकर राख हो गया. स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक इस आगजनी में 5 लोगों के जलकर मरने और आधा दर्जन लोगों के झुलसने की खबर है. हालांकि प्रशासन दो लोगों के जलकर मरने की पुष्टि कर रहा है.

खराब दमकर को ठीक करता कर्मी
खराब दमकर को ठीक करता कर्मी

"आग लगने से 150 घर जले हैं और दो लोगों के मरने की खबर है. प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है. राहत बचाव का कार्य कर रही है." -डॉ. अनुपमा सिंह, एसडीएम

आग लगने की सूचना पर मची अफरा-तफरी
आग लगने की सूचना पर मची अफरा-तफरी

घर से निकलने का भी नहीं मिला मौकाः आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है. एक युवक ने रोते हुए बताया कि उसके दादा 50 वर्षीय राजेंद्र राम की आग में जलकर मौत हो गई है. उसने बताया कि उसके दादा सोए हुए थे और जब आग ने घर को अपनी चपेट में लिया तो वह निकल नहीं पाए. दूसरे मृत व्यक्ति की पहचान 30 वर्षीय दीपक राम के रूप में हुई है. गांव से कुछ बच्चे और लोग भी गायब हैं लिहाजा मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है.

यह भी पढ़ेंः बेतिया में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, 100 से अधिक घर जलकर खाक - Fire In Bettiah

बगहा में आग लगने से 150 घर जलकर राख

बगहाः बिहार के बगहा में दो अलग-अलग अगलगी की घटना ने भारी तबाही मचायी. गंडक दियारा पार ठकराहा के भतहवा जगीराहा अंतर्गत हरिजन टोली बस्ती में आग लगने से सैकड़ों घर जलकर राख हो गए हैं. दो लोगों की जिंदा जलने की खबर है. आधा दर्जन लोग आग की चपेट में आने से झुलस गए हैं. हद तो तब हो गई जब आग बुझाने पहुंची दमकल गाड़ी मौके पर खराब हो गयी.

पछुआ हवा के कारण फैल गई आगः बगहा के बरवल मंझरिया गांव में फसल की पुंज में आग लग लगी है. दूसरी ओर गंडक दियारा पार के भतहवा जगीराहा गांव की हरिजन टोली बस्ती पूरे तरीके से राख में तब्दील हो गया. बताया जा रहा है की दोपहर के वक्त लोग खाना खाकर आराम फरमा रहे थे तभी अचानक आग लग गई. तेज पछुआ हवा के कारण पूरे इलाके में आग तेजी से फैल गई. देखते ही देखते सैकड़ों घर जलकर राख हो गए.

आग बुझाने के लिए पहुंचे लोग
आग बुझाने के लिए पहुंचे लोग

स्थानीय लोगों ने कहा पांच लोगों की मौतः सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी खराब हो गई. दमकल कर्मी मशीन ठीक करने में जुटे रहे, तब तक सारा घर जलकर राख हो गया. स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक इस आगजनी में 5 लोगों के जलकर मरने और आधा दर्जन लोगों के झुलसने की खबर है. हालांकि प्रशासन दो लोगों के जलकर मरने की पुष्टि कर रहा है.

खराब दमकर को ठीक करता कर्मी
खराब दमकर को ठीक करता कर्मी

"आग लगने से 150 घर जले हैं और दो लोगों के मरने की खबर है. प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है. राहत बचाव का कार्य कर रही है." -डॉ. अनुपमा सिंह, एसडीएम

आग लगने की सूचना पर मची अफरा-तफरी
आग लगने की सूचना पर मची अफरा-तफरी

घर से निकलने का भी नहीं मिला मौकाः आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है. एक युवक ने रोते हुए बताया कि उसके दादा 50 वर्षीय राजेंद्र राम की आग में जलकर मौत हो गई है. उसने बताया कि उसके दादा सोए हुए थे और जब आग ने घर को अपनी चपेट में लिया तो वह निकल नहीं पाए. दूसरे मृत व्यक्ति की पहचान 30 वर्षीय दीपक राम के रूप में हुई है. गांव से कुछ बच्चे और लोग भी गायब हैं लिहाजा मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है.

यह भी पढ़ेंः बेतिया में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, 100 से अधिक घर जलकर खाक - Fire In Bettiah

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.