बारां. नेशनल हाईवे नंबर 27 पर बटावदा गांव के समीप सड़क पर मृत पड़ी गांव के कारण तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में कार सवार 9 लोग गंभीर घायल हो गए, जिन्हें राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में दो लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि 7 लोग घायल हो गए. 5 घायलों को कोटा रेफर किया गया है और 2 का इलाज बारां में ही चल रहा है. सूचना पर विधायक राधेश्याम बैरवा अस्पताल पहुंचे हैं.
अंता से लौटते समय हुआ हादसा : अस्पताल चौकी प्रभारी रोहित नागर ने बताया कि सभी लोग कार में सवार होकर अंता में किसी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होकर बारां लौट रहे थे. लौटते समय बाटावदा के समीप सड़क पर मृत गाय के कारण कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में कार सवार सभी 9 लोग गंभीर घायल हो गए, जिन्हें राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने एक महिला समेत दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, गंभीर घायल 5 लोगों को कोटा रेफर किया गया है. बाकी 2 घायलों का इलाज बारां अस्पताल में चल रहा है. इनमें से एक घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है. शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.
पढ़ें. गाय को बचाने के चक्कर में पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 15 लोग घायल
इनकी हुई मौत, ये हुए घायल : मियाड़ा निवासी किरण नागर पुत्री मुकुट बिहारी नागर, कोटड़ी निवासी देवेंद्र नागर की हादसे में मौत हो गई. वहीं, कविता पत्नी देवेंद्र नागर, पाठेड़ा निवासी पंकज नागर, मियाड़ा निवासी ऋषभ पुत्र भोजराज नागर, सौरभ पुत्र मुकुट बिहारी नागर, ऋषिका पुत्री भोजराज नागर, जीविश पुत्र देवेंद्र नागर समेत 7 लोग घायल हुए हैं.