अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में अनुभाग अधिकारी ( शैक्षिक विभाग ) के हाफ पैंट में दफ्तर पहुंचने के मामले में बोर्ड सचिव ने कार्रवाई की है. मामले को गंभीर मानते हुए बोर्ड सचिव कैलाश चंद शर्मा ने अनुभाग अधिकारी राजेश कुमार टेकचंदानी को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही आदेश दिए हैं कि बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़े. अनुभाग अधिकारी राजेश कुमार टेकचंदानी का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था, जिसमें वो हाफ पैंट में दफ्तर पहुंच हंगामा करते नजर आए थे. हंगामे के दौरान उनके बोल थे - " मुझे यहां सभी कर्मचारी समझते हैं, मैं कर्मचारी नहीं अधिकारी हूं."
दरअसल, बोर्ड में अनुभाग अधिकारी राजेश कुमार टेकचंदानी सोमवार को लंच से पहले हाफ पैंट में कार्यालय पहुंचा. दफ्तर पहुंचते ही वह शैक्षिक विभाग निदेशक राकेश स्वामी के कक्ष में पहुंच गया. हालांकि इससे पहले कार्यालय में कार्मिकों को भी उसने अपशब्द कहे. वायरल वीडियो में वह कह रहा है कि बोर्ड में ड्रेस कोड लागू होना चाहिए. उसकी फैमिली और बहन भी इसी तरह के कपड़े पहन कर बोर्ड कार्यालय आएगी. निदेशक शैक्षिक विभाग राकेश स्वामी ने उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना. निदेशक के कमरे में वायरल वीडियो शूट किया गया, जिसमें अनुभाग अधिकारी राजेश टेकचंदानी हाफ पैंट पहने निदेशक के सामने कुर्सी पर बैठा है. टेकचंदानी कह रहा है कि वह ओशो से काफी प्रभावित है. मैं समाज को कुछ देने के लिए निकला हूं. मुझे यहां सभी कर्मचारी समझते हैं जबकि मैं अधिकारी हूं. मैं यह पहन कर आया हूं और मेरी बहन भी यही पहन कर आएगी. यहां ड्रेस कोड लागू किया जाए.
मैं सारी गलतफहमी दूर कर दूंगा : टेकचंदानी वायरल वीडियो में कह रहा है कि मैं सारी गलतफहमी दूर कर दूंगा. कोई लड़ने वाला नहीं है. मेरे विरोधी पाले में हैं. मैं ओशो का बंदा हूं, इंटरनेशनल बंदा हूं. आपने बुलाया और मैं हाजिर हो गया. करीब 20 मिनट तक हंगामा करने के बाद निदेशक ने कार्मिकों को बुलाकर उसे बाहर ले जाने के लिए कहा. तब वह कार्मिकों से भी उलझने लगा और उन्हें अपशब्द कहे. खास बात यह है कि टेकचंदानी बोर्ड से मिली आईडी को भी गले में लटका कर आया था.
बोर्ड सचिव ने किया निलंबित : अनुभाग अधिकारी राजेश टेक चंदानी के हंगामे का मामला बोर्ड सचिव और उपसचिव राजेंद्र पारीक तक पहुंचा. अनुभाग अधिकारी राजेश टेकचंदानी को बुलाकर उसे पक्ष रखने का मौका दिया. बाद में सचिव कैलाश चंद शर्मा की ओर से राजेश कुमार टेकचंदानी के निलंबन आदेश जारी किए गए.
दूसरे दिन भी किया हंगमा : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में अनुभाग अधिकारी राजेश टेकचंदानी ने मंगलवार को दूसरे दिन भी कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया. टेकचंदानी पहले अपने विभाग में पंहुचा, जहां मौजूद अन्य अधिकारियों और कार्मिकों से वह उलझता रहा. साथ ही गाली-गलौच करने लगा. इसके बाद विभाग में निदेशक राकेश स्वामी के कक्ष में पंहुच गया, जहां भी पहले उसने स्वामी को धमकाया. जब उसे पता चला कि कमरे में कार्मिक मोबाइल से उसकी करतूत को शूट कर रहा है, उसके बावजूद अपनी हरकतों से बाज आने की बजाय उसने मोबाइल के सामने आकर बोर्ड सचिव को गालियां दी और सचिव को भी देख लेने की धमकी दी. इस दौरान उसके हंगामा करने की सूचना सिविल लाइंस थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने राजेश टेकचंदानी को शांति भंग के मामले में हिरासत में ले लिया.