पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के 'कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम' का दूसरा चरण आज बांका से शुरू होने जा रहा है. 26 अक्टूबर तक के इस दूसरे चरण में वह 12 जिलों के कुल 54 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से मिलकर उनके साथ सीधा संवाद करेंगे. पहले चरण में वे समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर चुके हैं.
यात्रा के बाद फिर से लोगों के बीच जाएंगे: तेजस्वी यादव मंगलवार रात को ही पटना से बांका के लिए रवाना हो गए. आवास के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अभी वो अपने कार्यकर्ताओं के बीच जा रहे हैं. यह यात्रा जब खत्म हो जाएगी तो वह दोबारा से जनता के बीच भी जाएंगे.
"दूसरा चरण की यात्रा है. ये जो कार्यकर्ताओं से संवाद का कार्यक्रम है. इसमें सभी लोगों से सीधे मिलेंगे ताकि किस तरह पार्टी और संगठन को मजबूत किया जा सके. यात्रा समाप्त होने के बाद आम लोगों के बीच भी जाएंगे."- तेजस्वी यादव, नेता, आरजेडी
बिहार सरकार पर साधा निशाना: तेजस्वी यादव ने कहा कि अब इस सरकार में कोई काम नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि जब हम सरकार में थे तब विकास के खूब काम होते थे. लोगों को रोजगार मिलता था लेकिन अब कुछ नहीं हो रहा. जब से वह सरकार से हटे हैं, तब से किसी को भी नौकरी नहीं मिली है. बिहार के लोग परेशान हैं. स्मार्ट मीटर नहीं चीटर मीटर से लोगों की परेशानी बढ़ गई है.
उपचुनाव की चारों सीटों पर जीत का दावा: नेता प्रतिपक्ष ने बिहार विधानसभा की चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव में सभी सीटों पर जीत का दावा किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि पिछली बार चार में से तीन सीटें हमारी गठबंधन जीती थी, इस बार चारों की चारों सीटें हम जीतेंगे. उन्होंने कहा कि वह लोगों के बीच जा रहे हैं और यह समझाने का प्रयास कर रहे हैं कि बिहार में अब सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. 2012 के बाद बिहार में स्थिर सरकार नहीं बन पा रही है. लगातार सरकार बदल रही है और विकास के लिए स्थिर सरकार का रहना जरूरी है.
'बिहार में अफसरशाही हावी': पूर्व डिप्टी सीएम ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में अफसरशाही हावी है. बिहार के अधिकारियों ने नीतीश कुमार को भाषण देना बंद करवा दिया है. एक छोटे से कमरे में कुछ अधिकारियों के साथ बैठकर हजारों करोड़ों की योजना पर निर्णय ले लिया जा रहा है. बिहार की डबल इंजन सरकार ने बिहार के लोगों को ठगने का काम किया है. लोगों का वोट ले लिया एनडीए के सांसद बन गए लेकिन जब बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की बात उठी तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया गया. स्पेशल पैकेज के नाम पर भी बिहार को केवल ठगा गया है.
सीएम की सेहत पर क्या बोले तेजस्वी?: आरजेडी नेता ने सीएम नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता है, क्योंकि वे उनके चाचा हैं. तेजस्वी ने कहा कि उन्हें लग रहा है कि जेडीयू या एनडीए में कोई भी मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित नहीं है. वहीं नीतीश कुमार के तीन और धनुष फेंकने पर कहा कि आजकल पता नहीं उनको क्या हो गया है? उनकी तबियत ठीक है कि नहीं है.
दूसरे चरण के कार्यक्रम का शेड्यूल: 16 अक्टूबर को तेजस्वी यादव बांका में अमरपुर, घोरैया, बांका, कटोरिया और बेलहर विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे. 17 अक्टूबर को जमुई में सिकन्दरा, जमुई, झाझा और चकाई, 18 अक्टूबर को मुंगेर में तारापुर, मुंगेर और जमालपुर, 19 अक्टूबर को खगड़िया जिला के गोल्डेन रिसॉर्ट रहिमपुर में अलौली, खगड़िया, बेलदौर और परबत्ता जाएंगे. 20 अक्टूबर को बेगूसराय में चेरिया बरियारपुर, बछबाड़ा, तेघड़ा, मटिहानी, बेगुसराय, बखरी और साहेबपुर कमाल जाएंगे.
26 अक्टूबर को यात्रा का समापन: वहीं, 21 अक्टूबर को लखीसराय में सूर्यगढ़ा, लखीसराय, शेखपुरा एवं बरबिघा, 22 अक्टूबर को नवादा में रजौली, हिसुआ, नवादा, गोविंदपुर एवं वारसलीगंज, 23 अक्टूबर को राजगीर में अस्थावां, बिहारशरीफ, राजगीर, इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा एवं हरनौत, 24 अक्टूबर को जहानाबाद में जहानाबाद, मखदुमपुर, घोसी, अरवल एवं कुर्था जाएंगे. 25 अक्टूबर को बोधगया में बाराचट्टी, बोधगया, गया शहर, बेलागंज एवं वजीरगंज के साथ हीं 26 अक्टूबर को इमामगंज, गुरुआ, टेकारी, अतरी और शेरघाटी के कार्यकर्ताओं से संवाद करने के साथ ही 'कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम' का दूसरा चरण खत्म होगा.
ये भी पढ़ें:
'कोई भी सुरक्षित नहीं है', बाबा सिद्दीकी की हत्या पर तेजस्वी ने महाराष्ट्र सरकार को घेरा