मंगलुरु: कर्नाटक के मंगलुरु में गुरुवार को बेजई के पास चल रहे कलर्स यूनिसेक्स सैलून नाम से संचालित मसाज सेंटर पर राम सेना के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया. उन्होंने पार्लर के शीशे और फर्नीचर को भारी नुकसान पहुंचाया और आगजनी की. संगठन का आरोप है कि, यहां मसाज पार्लर की आड़ में अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है. पुलिस ने मामले में राम सेना के संस्थापक समेत 14 लोगों को गिरफ्तार किया है.
खबर के मुताबिक, मंगलुरु के बेजई के पास कलर्स नामक मसाज पार्लर पर राम सेना के कुछ कार्यकर्ता पहुंचे और वहां हमला किया. उनका आरोप है कि, मसाज सेंटर पर चल रहे अवैध गतिविधियां के कारण तोड़फोड़ हुई.
पुलिस ने इन लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मामले में स्थानीय चैनल के कैमरामैन शरण राज, राम सेना के संस्थापक प्रसाद अत्तावर, फरंगीपेट के कार्यकर्ता हर्षराज, वामनजूर के मोहन दास, कासरगोड के पुरंदरा, सचिन, वामनजूर के रवीश, बेंजनापाड़ा के सुकेत, वामनजूर के अंकित, काली मट्टू, बोंदंतिला के अभिलाष, वामनजूर के दीपक नीरमार्ग के विग्नेश और वामनजूर के प्रदीप पुजारी को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस की प्रतिक्रिया
पुलिस ने कहा कि, गुरुवार को 11 लोगों का एक समूह मंगलुरु शहर के बार्के पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत बेजई के पास आदित्य कॉम्प्लेक्स में स्थित कलर्स यूनिसेक्स सैलून में घुस गया और आगजनी की. उन्होंने महिला कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज की और उनकी जान को खतरा बताया. आरोप है कि सैलून में अनैतिक गतिविधियां हो रही थीं. इतना ही नहीं, उन्होंने सैलून के उपकरणों को भी तोड़ दिया और कर्मचारियों के साथ मारपीट की, सैलून मालिक द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें: 'कर्मचारियों ने हमारी जिंदगी नरक बनाई', जुवेनाइल होम की लड़कियों का सड़क पर 'हल्ला बोल'