ETV Bharat / state

सतना में बारिश का कहर, शहर के अंदर बाढ़ जैसे हालात, सड़कों पर चलना हुआ दूभर - Satna heavy rainfall

सतना में गुरुवार को भारी बारिश ने कहर मचा दिया. करीब 2 घंटे की बारिश के बाद शहर में चारों तरफ पानी भर गया. सड़कों पर 2-3 फीट तक नालियों का पानी आ गया, जिससे आवागमन ठप हो गया.

SATNA HEAVY RAINFALL
चंद घंटों की बारिश ने सतना में मचाई तबाही (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 25, 2024, 10:52 PM IST

सतना: सतना में गुरुवार को तेज बारिश ने लोगों की समस्या को बढ़ा दिया है. एक ओर किसानों को लंबे समय से मूसलाधार बारिश का इंतजार था, जिन्हें अब राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर जलभराव के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो गया है. कुछ ही घंटों की बारिश के बाद नाले का पानी सड़कों पर 2-3 फीट तक भर गया है. जिससे शहर का हाल अस्त-व्यस्त हो गया है.

शहर के अंदर बाढ़ की हालात से बेहाल हुए लोग (ETV Bharat)

चंद घंटों की बारिश ने मचाई तबाही

लंबे समय के बाद सतना में जोरदार बारिश हुई है. करीब 2 घंटे की लगातार बारिश ने शहर में तबाही मचा दी है. जिसके बाद स्वच्छता अभियान और नगर निगम की पोल खुल गई है. नालियों के जाम होने के कारण सारा पानी सड़कों पर आ गया और पूरा शहर पानी से तर-बतर हो गया है. बारिश के बाद भी सड़कों पर आवागमन ठप है और सड़क पर नदियों की तरह बह रहा है.

ये भी पढ़ें:

रतलाम की सड़कों पर बाढ़, मूसलाधार बारिश बनी आफत, हालात देख हो जाएंगे हक्का-बक्का

लोको पायलट को अचानक ट्रैक दिखना हुआ बंद, जान पर खेल गया ट्रैकमैन, ऐसे ट्रेन को निकाला सुरक्षित

इन शहरों में भर गया पानी

शहर के मुख्य बाजार लालता चौक, सर्किट हाउस चौक, कोतवाली से प्रेम नगर अंडर ब्रिज, भरहुत नगर, प्रेम नगर, पुराना पावर हाउस चौक, पटेरी पन्ना नाका, बस स्टैंड, जिला अस्पताल मार्ग सहित शहर के अधिकतर जगहों में सड़कों पर पानी भर गया है. वहीं, घरों में सड़क की पानी घुसने से रहवासी भी परेशान हैं.

सतना: सतना में गुरुवार को तेज बारिश ने लोगों की समस्या को बढ़ा दिया है. एक ओर किसानों को लंबे समय से मूसलाधार बारिश का इंतजार था, जिन्हें अब राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर जलभराव के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो गया है. कुछ ही घंटों की बारिश के बाद नाले का पानी सड़कों पर 2-3 फीट तक भर गया है. जिससे शहर का हाल अस्त-व्यस्त हो गया है.

शहर के अंदर बाढ़ की हालात से बेहाल हुए लोग (ETV Bharat)

चंद घंटों की बारिश ने मचाई तबाही

लंबे समय के बाद सतना में जोरदार बारिश हुई है. करीब 2 घंटे की लगातार बारिश ने शहर में तबाही मचा दी है. जिसके बाद स्वच्छता अभियान और नगर निगम की पोल खुल गई है. नालियों के जाम होने के कारण सारा पानी सड़कों पर आ गया और पूरा शहर पानी से तर-बतर हो गया है. बारिश के बाद भी सड़कों पर आवागमन ठप है और सड़क पर नदियों की तरह बह रहा है.

ये भी पढ़ें:

रतलाम की सड़कों पर बाढ़, मूसलाधार बारिश बनी आफत, हालात देख हो जाएंगे हक्का-बक्का

लोको पायलट को अचानक ट्रैक दिखना हुआ बंद, जान पर खेल गया ट्रैकमैन, ऐसे ट्रेन को निकाला सुरक्षित

इन शहरों में भर गया पानी

शहर के मुख्य बाजार लालता चौक, सर्किट हाउस चौक, कोतवाली से प्रेम नगर अंडर ब्रिज, भरहुत नगर, प्रेम नगर, पुराना पावर हाउस चौक, पटेरी पन्ना नाका, बस स्टैंड, जिला अस्पताल मार्ग सहित शहर के अधिकतर जगहों में सड़कों पर पानी भर गया है. वहीं, घरों में सड़क की पानी घुसने से रहवासी भी परेशान हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.