सतना: सतना में गुरुवार को तेज बारिश ने लोगों की समस्या को बढ़ा दिया है. एक ओर किसानों को लंबे समय से मूसलाधार बारिश का इंतजार था, जिन्हें अब राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर जलभराव के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो गया है. कुछ ही घंटों की बारिश के बाद नाले का पानी सड़कों पर 2-3 फीट तक भर गया है. जिससे शहर का हाल अस्त-व्यस्त हो गया है.
चंद घंटों की बारिश ने मचाई तबाही
लंबे समय के बाद सतना में जोरदार बारिश हुई है. करीब 2 घंटे की लगातार बारिश ने शहर में तबाही मचा दी है. जिसके बाद स्वच्छता अभियान और नगर निगम की पोल खुल गई है. नालियों के जाम होने के कारण सारा पानी सड़कों पर आ गया और पूरा शहर पानी से तर-बतर हो गया है. बारिश के बाद भी सड़कों पर आवागमन ठप है और सड़क पर नदियों की तरह बह रहा है.
ये भी पढ़ें: रतलाम की सड़कों पर बाढ़, मूसलाधार बारिश बनी आफत, हालात देख हो जाएंगे हक्का-बक्का लोको पायलट को अचानक ट्रैक दिखना हुआ बंद, जान पर खेल गया ट्रैकमैन, ऐसे ट्रेन को निकाला सुरक्षित |
इन शहरों में भर गया पानी
शहर के मुख्य बाजार लालता चौक, सर्किट हाउस चौक, कोतवाली से प्रेम नगर अंडर ब्रिज, भरहुत नगर, प्रेम नगर, पुराना पावर हाउस चौक, पटेरी पन्ना नाका, बस स्टैंड, जिला अस्पताल मार्ग सहित शहर के अधिकतर जगहों में सड़कों पर पानी भर गया है. वहीं, घरों में सड़क की पानी घुसने से रहवासी भी परेशान हैं.