ETV Bharat / bharat

रामबन में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, 2 पर्यटकों की दर्दनाक मौत, 4 लोग घायल - RAMBAN ROAD ACCIDENT

जम्मू कश्मीर के रामबन इलाके में एक कार गहरे खाई में जा गिरी. इस सड़क हादसे में दो पर्यटकों की मौत हो गई.

RAMBAN ROAD ACCIDENT
प्रतीकात्मक तस्वीर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 30, 2024, 3:26 PM IST

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के रामबन इलाके में हुए भीषण सड़क हादसे में 2 पर्यटकों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं. सड़क हादसा श्रीनगर-नेशनल हाइवे पर हुआ है. खबर के मुताबिक रामबन के रामसू इलाके के पास मगरकोट से एक कार श्रीनगर की ओर जा रही थी. कार अनियंत्रित हो जाने के कारण गहरी खाई में जा गिरी.

जानकारी के मुताबिक, कार में सवार सभी लोग महाराष्ट्र के थे. मृतकों में एक महिला भी शामिल है. पुलिस के मुताबिक, सभी घायलों को इलाज के लिए उप-जिला अस्पताल बनिहाल ले जाया गया. वहीं मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. खबर के मुताबिक, कार में सवार सभी लोग घूमने के उद्देश्य से यहां आए हुए थे.

वहीं घायलों की पहचान नेहा 35, अमन 36, मनीषा 40 और मेघना 35 के रूप में की गई है. खबर के मुताबिक, कार के गहरे खाई में गिरने से यह भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे के बाद बचाव दल खाई के नीचे उतरे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस सड़क हादसे की छानबीन में जुट गई है.

रामबन में इससे पहले भी हुआ था सड़क हादसा
मई 2021 में जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में सड़क हादसा हुआ था. उस समय जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रवासी मजदूरों से भरा एक वाहन पलट गया था, जिसमें आठ मजदूर घायल हो गए थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि यात्रियों से भरी हुई एक बस लखनपुर से बडगाम जिले की ओर जा रही थी. 55 सीट की क्षमता वाली बस में 20 महिलाओं और 27 बच्चों समेत कुल 82 लोग सवार थे.

ये भी पढ़ें: केरल में KSRTC की बस नदी में गिरी, एक की मौत, कई लोग घायल

ये भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर : रामबन में सड़क दुर्घटना में 8 घायल, 55 सीटर बस में सवार थे 82 यात्री

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के रामबन इलाके में हुए भीषण सड़क हादसे में 2 पर्यटकों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं. सड़क हादसा श्रीनगर-नेशनल हाइवे पर हुआ है. खबर के मुताबिक रामबन के रामसू इलाके के पास मगरकोट से एक कार श्रीनगर की ओर जा रही थी. कार अनियंत्रित हो जाने के कारण गहरी खाई में जा गिरी.

जानकारी के मुताबिक, कार में सवार सभी लोग महाराष्ट्र के थे. मृतकों में एक महिला भी शामिल है. पुलिस के मुताबिक, सभी घायलों को इलाज के लिए उप-जिला अस्पताल बनिहाल ले जाया गया. वहीं मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. खबर के मुताबिक, कार में सवार सभी लोग घूमने के उद्देश्य से यहां आए हुए थे.

वहीं घायलों की पहचान नेहा 35, अमन 36, मनीषा 40 और मेघना 35 के रूप में की गई है. खबर के मुताबिक, कार के गहरे खाई में गिरने से यह भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे के बाद बचाव दल खाई के नीचे उतरे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस सड़क हादसे की छानबीन में जुट गई है.

रामबन में इससे पहले भी हुआ था सड़क हादसा
मई 2021 में जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में सड़क हादसा हुआ था. उस समय जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रवासी मजदूरों से भरा एक वाहन पलट गया था, जिसमें आठ मजदूर घायल हो गए थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि यात्रियों से भरी हुई एक बस लखनपुर से बडगाम जिले की ओर जा रही थी. 55 सीट की क्षमता वाली बस में 20 महिलाओं और 27 बच्चों समेत कुल 82 लोग सवार थे.

ये भी पढ़ें: केरल में KSRTC की बस नदी में गिरी, एक की मौत, कई लोग घायल

ये भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर : रामबन में सड़क दुर्घटना में 8 घायल, 55 सीटर बस में सवार थे 82 यात्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.