भोपाल: भाई दूज पर प्रदेश की लाड़ली बहनों को बड़ी सौगात मिल सकती है. सीएम डॉ. मोहन यादव त्योहार के मौसम में लाड़ली बहनों को स्पेशल गिफ्ट दे सकते हैं. इस तोहफे के तहत लाड़ली बहना योजना की 1250 की किस्त उनके खाते में पहुंच सकती है. हालांकि हर महीने सरकार की ओर से दी जाने वाली ये राशि महीने की 10 तारीख को ही आती है. लेकिन जिस तरह से त्योहारों के मद्देनजर समय से पहले किस्त जारी हो रही है, इस बार भी ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि भाई दूज को लेकर लाड़ली बहना योजना की किस्त तय तारीख से पहले जारी हो सकती है. हालांकि इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है.
भाई दूज के पहले आ सकती है राशि!
भाई दूज को रविवार का अवकाश है. भाई दूज पर बहनों के मन में सवाल आ रहा है कि क्या एमपी में भाई दूज के पहले लाड़ली बहना योजना की राशि एक करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों के खाते में जा सकती है? असल में सीएम मोहन यादव त्योहार के मद्देनजर ऐसा निर्णय ले चुके हैं, लिहाजा फिर ऐसी संभावना जताई जा रही है, कि 10 तारीख से पहले भी ये राशि ट्रांसफर की जा सकती है और प्रदेश भर की एक करोड़ से ज्यादा लाड़ली बहनों को दिवाली पर बड़ा तोहफा दे सकते हैं. हालांकि इसे लेकर कोई अधिकृत सूचना नहीं आई है. बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल का कहना है कि, ''मध्यप्रदेश में डॉ मोहन यादव की सरकार आधी आबादी के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. बहनों की सुरक्षा उनका सम्मान और वे उल्लास के साथ अपने त्योहार मनाएं ये प्रयास हमेशा से मोहन सरकार का रहा है. लाड़ली बहना योजना के रूप में प्रदेश की महिलाओं को बड़ा संबल मिला है.''
लाड़ली बहना योजना में मिलेंगे 3 हजार!
लाड़ली बहना योजना की मासिक किस्त बढ़ाए जाने को लेकर भी चर्चाएं हैं. उसकी वजह है अभी विजयपुर विधानसभा सीट पर दिया गया डॉ मोहन यादव का वो बयान जिसमें कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा था कि "कांग्रेस कहती थी कि बीजेपी सत्ता में आने के बाद इसे (लाड़ली बहना योजना) बंद कर देगी, लेकिन सरकार बनने के बाद न सिर्फ योजना की धनराशि बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिए गए, बल्कि हम प्रतिबद्ध हैं कि जैसा वादा किया है, वैसे ही लाड़ली बहनों को मासिक 3 हजार रुपए दिलाएंगे."
ये भी पढ़ें: सीधे खाते में पैसे भेजेगी मोहन सरकार, फटाफट करें यह काम, कॉलेज पढ़ाई में खर्च की नो टेंशन अनाथ बच्चों की स्पॉन्सरशिप योजना की किस्तें रुकीं, 9 महीने से मोहन सरकार से लगा रहे गुहार |
2023 के चुनाव में गेम चेंजर साबित हुई योजना
विधानसभा चुनाव के ठीक पहले 2023 में लागू की गई लाड़ली बहना योजना मध्य प्रदेश में गेम चेंजर साबित हुई. इससे न केवल महिला वोटर का वोट प्रतिशत बढ़ा, बल्कि ये माना जाता है कि बीजेपी को फिर सत्ता में लाने में इस योजना ने महती भूमिका निभाई. इस योजना की शुरुआत में 21 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक की महिलाओं को 1 हजार रुपए देने का निर्णय लिया गया था. लेकिन चुनाव के पहले ही 2023 में रक्षाबंधन के मौके पर ये राशि बढ़ाकर 1250 कर दी गई. बीजेपी ने अपने वचन पत्र में ये वादा भी किया था कि महिलाओं को इस योजना में 3 हजार रुपए तक दिए जाएंगे.