नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में सभी 10 फ्रेंचाईजी द्वारा रिटने होने वाले खिलाड़ियों की पूरी तस्वीर गुरुवार यानि 31 अक्टूबर को साफ हो जाएगी. इससे पहले लखनऊ सुपर जांयट्स की टीम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. ये खबर भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल से जुड़ी हुई है.
लखनऊ से अलग होंगे केएल राहुल
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो, केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स से अलग होने वाले हैं. लखनऊ की टीम ने उन्हें रिटेन करने के लिए तैयार थी. LSG राहुल को शीर्ष रिटेंशन ब्रैकेट देने के लिए तैयार थी, पर राहुल ने टीम से अलग होने का फैसला किया. राहुल ने निजी और प्रोफेशनल कारणों का हवाला देते हुए लखनऊ सुपर जाइंट्स को छोड़ने का फैसला किया है.
रिपोट्स में आगे कहा गया है कि, केएल राहुल के लखनऊ सुपर जायंट्स से अलग होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स उनको अपने साथ जोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. इन सभी टीमों ने केएल राहुल में इंटरेस्ट दिखाया है. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में राहुल पर जमकर पैसे की बरसात हो सकती है.
🚨 KL RAHUL HAS DECIDED TO PART WAYS WITH LUCKNOW DUE TO PERSONAL & PROFESSIONAL REASONS 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 30, 2024
- LSG were ready to offer a top retention bracket to Rahul but he eventually decided to move on.
Benguluru, Gujarat, Rajasthan, Chennai have expressed their interest in KL Rahul.… pic.twitter.com/3CmC9OndqC
आपको बता दें कि केएल राहुल की कप्तानी में आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का प्रदर्शन खराब रहा था. इस वजह से टीम के मालिक संजीव गोयनका ने राहुल के साथ बीच मैदान पर मैच के बाद सख्ती से बात की थी, जिसके बाद काफी बवाल मचा था. हालंकि दोनों के बीच फिर सब ठीक हो गया था लेकिन अब राहुल टीम से अपना नाता तोड़ सकते है.