शिवपुरी में घरों के पास घूमता दिखा मगरमच्छ, इलाके में मचा हड़कंप - NARWAR CROCODILE FOUND
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 30, 2024, 3:08 PM IST
शिवपुरी: नरवर थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात को हड़कंप मच गया. वार्ड-9 में माता मंदिर के पास 6 फीट लंबा मगरमच्छ घूमता दिखाई दिया. इसकी जानकारी सर्प मित्र को दी गई. सर्प मित्र ने मगरमच्छ का रेस्क्यू किया. लोगों के अनुसार दखनी माता मंदिर के पास लखना तालाब है. इस तालाब में कई मगरमच्छ मौजूद हैं. मंगलवार की रात तालाब से एक मगरमच्छ बाहर निकल आया, जिसे लोगों ने वार्ड 9 में घूमते हुए देखा था. गणेश कुशवाहा ने इसकी सूचना सर्प मित्र सलमान पठान को दी. मौके पर पहुंचे सलमान पठान ने करीब डेढ़ घंटे के बाद मगरमच्छ को काबू में किया. सलमान ने बताया कि बुधवार को वन विभाग के लोगों के साथ मिलकर मगरमच्छ को नरवर से दूर छोड़ दिया जाएगा.