शहडोल: इन दिनों वैलेंटाइन वीक की बहार है. 7 फरवरी से शुरू हुआ ये सप्ताह 14 फरवरी तक चलेगा. 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाने को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. वैलेंटाइन डे पर अब नया ट्रेंड भी चलने लगा है. दरअसल, वैंलेटाइन डे पर अब विशेष प्रकार के गुलदस्ते तैयार हो रहे हैं. इस गुलदस्ते में गुलाब के अलावा खास प्रकार के फूल की डिमांड बढ़ गई है. ये है जिप्सी का फूल. जिप्सी के फूल बेंगलूरु सहित बड़े शहरों से मंगाए जा रहे हैं.
14 फरवरी को बढ़ेगी गुलाब की ज्यादा डिमांड
14 फरवरी को वैलेंटाइन डे है. वैलेंटाइन वीक का समापन का ये दिन है. इस दिन गुलाब के फूलों का बाजार गुलजार रहता है, तरह-तरह के फूलों की खूब डिमांड रहती है और इसकी तैयारी में फूल बाजार के सभी व्यापारी लगे हुए हैं. शहडोल के अनिल पुष्प भंडार के मालिक भालू माली बताते हैं "14 फरवरी को गुलाब के फूलों के दाम ₹100 तक चले जाते हैं. लाल गुलाब का एक फूल ₹100 तक बिकता है. लगन के समय भी गुलाब के फूल की डिमांड रहती है, लेकिन वैलेंटाइन डे वीक में ज्यादा रहती है, और जब सीजन का समय नहीं रहता तो 20 से 30 रुपए में एक गुलाब का फूल बिकता है."
![Valentine day special bouquets](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-02-2025/mp-sha-01-gulab-pkg-7203529_12022025164917_1202f_1739359157_408.jpg)
![Valentine day special bouquets](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-02-2025/mp-sha-01-gulab-pkg-7203529_12022025164917_1202f_1739359157_338.jpg)
प्रेमी युगलों ने बेंगलुरू से मंगवाये स्पेशल फूल
अनिल पुष्प भंडार के संचालक भालू माली बताते हैं "14 फरवरी को देखते हुए गुलाब के कुछ स्पेशल फूल बेंगलुरु से मंगवाए हैं, हालांकि उनके यहां जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर से गुलाब के फूल आते हैं, लेकिन बेंगलुरु से भी 14 फरवरी के लिए गुलाब के फूल मंगवाये जाते हैं, और 14 फरवरी की डिमांड को देखते हुए गुलाब के स्पेशल फुल बेंगलुरु से मंगवाए गए हैं.
![Valentine day special bouquets](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-02-2025/mp-sha-01-gulab-pkg-7203529_12022025164917_1202f_1739359157_892.jpg)
![Valentine day special bouquets](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-02-2025/mp-sha-01-gulab-pkg-7203529_12022025164917_1202f_1739359157_573.jpg)
- लव मैरिज के जानिए साइड इफेक्ट, प्रेमी से पति बनने के बाद ज्यादातर प्रेम विवाह क्यों टूट जाते हैं
- प्रेमी ने वैलेंटाइन डे पर अंतरंग संबंध के बदले किया था शादी का वादा, जानें अब क्यों पहुंचा मामला थाने में
14 फरवरी को स्पेशल गुलदस्ते की डिमांड
भालू माली बताते हैं "कुछ सालों से 14 फरवरी के दिन कई फूलों से सजे हुए एक स्पेशल गुलदस्ते की डिमांड रहती है, जिसमें जिप्सी का फूल स्पेशल डिमांड पर लगवाया जाता है. इस स्पेशल गुलदस्ते में झरबेड़ा का फूल, गुलाब का फूल के साथ ही सारे खास फूल ही होते हैं. दूसरे कलर के भी गुलाब के फूल शामिल किए जाते हैं, जिप्सी के फूल की तो इस गुलदस्ते में स्पेशल डिमांड करके लोग लगवाते हैं. इस गुलदस्ते की कीमत 500 रुपये से लेकर के ₹2000 तक होती है."
![Valentine day special bouquets](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-02-2025/mp-sha-01-gulab-pkg-7203529_12022025164917_1202f_1739359157_533.jpg)