बड़वानी: शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़गांव अंतर्गत एक ट्रैक्टर ट्रॉली में अचानक आग लग गई. बताया गया कि बड़गांव पंचायत के बंधान की निवासी गुलाब बाई ग्राम बोमिया से ट्रैक्टर में पशुओं के लिए चारा भरकर घर ला रही थी. इसी दौरान बीच रास्ते में ही अचनाक चारे में आग लग गई. जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों और ग्रामीणों की मदद से आग बुझाया गया.
चारा जलकर हुआ खाक
ग्राम पंचायत बड़गांव के सरपंच मालू डावर ने बताया कि "महिला किराए के ट्रैक्टर से चारा खरीदकर ला रही थी. ग्राम बंधान के पास ही अचानक ट्रॉली से धुंआ निकलने लगा. चालक ने ट्रैक्टर रोककर देखा तो चारे में आग लगी थी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची."
वहीं, ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन इस आगजनी की घटना में ट्रॉली में लोड पूरा चारा जलकर खाक हो गया. बताया जा रहा है कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
![FODDER LOADED TROLLEY CAUGHT FIRE](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-02-2025/23529553_thu.jpg)
- इंदौर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख
- ग्वालियर व्यापार मेले में भगदड़, अचानक लगी आग, करोड़ों का माल स्वाहा
राहत राशि का दिया आश्वासन
ग्रामीणों ने बताया कि गुलाब बाई एक गरीब महिला है. बोमिया में किसान के खेत से 4 हजार रुपए लगाकर मजदूर से चारा कटाई थी. जिसके बाद किराए के ट्रैक्टर को 1500 रुपए देकर चारा अपने घर ला रही थी. लेकिन पूरा चारा जलकर खाक हो गया. जिससे गुलाब बाई को भारी नुकसान हुआ है. वहीं, इस मामले को लेकर सरपंच मालू डावर ने पंचायत की ओर से राहत राशि दिलाने का आश्वासन दिया है.