श्रीगंगानगर. सतीश पूनिया ने तीन साल पहले संकल्प लिया था कि गुजरात, उत्तरप्रदेश और राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने तक वह माला नहीं पहनेंगे और रात्रि का भोजन नहीं करेंगे. अब तीनों ही राज्यों में भाजपा की सरकारें बन चुकी हैं और सतीश पूनिया का लिया हुआ यह संकल्प पूरा हो गया है. श्रीगंगानगर में सतीश पूनिया ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की. बैठक को पूनिया ने संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत के स्वाभिमान की चर्चा पूरी दुनिया में है.
उन्होंने कहा कि आज पूरा देश प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से राममय है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत विकसित भारत बनने की ओर अग्रसर है. राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने का सतीश पूनिया का संकल्प पूरा होने पर श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ में पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और किसानों ने उन्हें साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया.
पढ़ें:राजसमंद लोकसभा सीट से राजेंद्र राठौड़ और सतीश पूनिया के नाम की चर्चा, ये है गणित
डॉ सतीश पूनिया ने कहा कि केन्द्र की जनकल्याणकारी योजनाओं से सभी वर्गों को मिल रहे लाभ और संगठन की मजबूती से राजस्थान में सभी 25 लोकसभा सीटें भाजपा जीतेगी और देशभर में 400 सीटें जीतकर तीसरी बार भाजपा केन्द्र में सरकार बनाएगी और नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि आज भारत लोकतंत्र की आकांक्षाओं व लोकतांत्रिक लोकाचार का प्रतीक बनकर उभर रहा है. अपने श्रीगंगानगर प्रवास के दौरान दीवार लेखन कार्यक्रम के तहत सतीश पूनिया ने दीवार लेखन किया. भाजपा जिला कार्यालय के बाहर कमल के फूल का निशान अंकित कर एक बार फिर मोदी सरकार स्लोगन अंकित किया.
पढ़ें: राजेंद्र राठौड़ का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस के 12 नेता भाजपा में आने को बेकरार
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह, सांसद निहालचंद, विधायक गुरवीर सिंह बराड़, विधायक जयदीप बिहानी, लोकसभा संयोजक पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़, हनुमानगढ़ जिला अध्यक्ष देवेन्द्र पारीक, प्रदेश मंत्री विजेन्द्र पूनिया, पूर्व विधायक बलवीर सिंह लूथरा रामप्रताप कासनियां, गुरदीप शाहपीनी, धर्मेंद्र मोची, जिला महामंत्री प्रदीप धेरड़, जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद राय टाक, किसान मोर्चा जिला संयोजक सतपाल कासनियां, जिला प्रवक्ता आशुतोष गुप्ता, भाजपा नेता बृजमोहन सहारण, मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर गौड़ जिला मीडिया प्रभारी श्रीचंद चौधरी सहित श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिले के समस्त जिला मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष व विस्तारक उपस्थित थे.