ETV Bharat / state

सहरसा में JDU प्रखंड अध्यक्ष जवाहर यादव की हत्या, सैलून में अपराधियों ने सिर में मारी गोली - JDU leader murder in Saharsa - JDU LEADER MURDER IN SAHARSA

JDU block president shot: सहरसा से बड़ी खबर सहरसा से सामने आई है. जहां शुक्रवार को अपराधियों ने जदयू के प्रखंड अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक की पहचान जवाहर यादव के रूप में की गई है. वह कहरा प्रखंड के जदयू अध्यक्ष थे. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर.

सहरसा में जदयू नेता की हत्या
सहरसा में जदयू नेता की हत्या (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 16, 2024, 8:24 PM IST

सहरसा: बिहार में अपराधियों का बेखौफ हो गये. आए दिन अपराधी किसी भी बड़ी घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं. आलम ये है कि आम लोग के साथ-साथ अपराधी अब नेताओं की भी अपना निशाना बनाने लगे हैं. ताजा मामला बिहार के सहरसा का है. जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े जेडीयू के प्रखंड अध्यक्ष 55 वर्षीय जवाहर यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही की है.

जदयू नेता की हत्या: घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि मृतक जेडीयू नेता बरियाही स्थित एक सैलून में दाढ़ी बनवाने गए थे. इसी दौरान बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने दो गोली मारी. एक गोली उनके सिर में तो दूसरी गोली उनके कंधे में मारकर गोली मारकर फरार हो गए. घटना के बाद आनन फानन में उन्हें निजी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना बनगांव थाना के बरियाही बाजार की है.

जदयू नेता जवाहर यादव की हत्या
जदयू नेता जवाहर यादव की हत्या (ETV BHARAT)

जमीन विवाद में मारी गोली: इधर, सूचना मिलते ही पुलिस निजी क्लिनिक पहुंचकर तफ्तीश में जुट गई. सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि अपराधियों द्वारा दो गोली इन्हें मारी गई है. मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है फिलहाल शव को कब्जे में लेकर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है और छानबीन में जुटी है.

"जमीन विवाद में गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई है. एफएसएल और डीआईयू कि टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है. अभी आवेदन नहीं मिला है. पुलिस अफराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. प्रखंड अध्यक्ष को दो गोली लगी है एक सिर में और दूसरा कंधे में लगी है." -आलोक कुमार, सदर एसडीपीओ

जेडीयू नेता की हत्या के बाद जुटी भीड़
जेडीयू नेता की हत्या के बाद जुटी भीड़ (ETV BHARAT)

बिहार में अपराधी बेखौफ: बता दें कि बिहार में अपराधी बेखौफ हो गये हैं. इससे पहले भी पश्चिमी चंपारण जिले के धनहा में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के प्रखंड अध्यक्ष वैभव राय जब सैलून में अपनी दाढ़ी बनवा रहे थे तब अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. तब सैलून के अंदर आए दो अपराधियों ने उनके सिर में गोली मारी थी. इस घटना में जेडीयू नेता की मौके पर ही मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें

बिहार में JDU के प्रखंड अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, पत्नी रह चुकी है मुखिया - murder in bagaha

पुनपुन में कैंडल मार्च निकाल कर जदयू नेता सौरभ को दी श्रद्धांजलि, हत्यारों को फांसी देने की मांग - saurabh murder case

JDU Leader Murder: मुजफ्फरपुर में JDU नेता की गोली मारकर हत्या, घर से बाहर बुलाकर अपराधियों ने मार दी गोली

Bihar Crime: गया में जदयू नेता की हत्या मामले में एक आरोपी ने किया सरेंडर, अपराधियों ने गोलियों से भूना था

सहरसा: बिहार में अपराधियों का बेखौफ हो गये. आए दिन अपराधी किसी भी बड़ी घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं. आलम ये है कि आम लोग के साथ-साथ अपराधी अब नेताओं की भी अपना निशाना बनाने लगे हैं. ताजा मामला बिहार के सहरसा का है. जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े जेडीयू के प्रखंड अध्यक्ष 55 वर्षीय जवाहर यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही की है.

जदयू नेता की हत्या: घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि मृतक जेडीयू नेता बरियाही स्थित एक सैलून में दाढ़ी बनवाने गए थे. इसी दौरान बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने दो गोली मारी. एक गोली उनके सिर में तो दूसरी गोली उनके कंधे में मारकर गोली मारकर फरार हो गए. घटना के बाद आनन फानन में उन्हें निजी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना बनगांव थाना के बरियाही बाजार की है.

जदयू नेता जवाहर यादव की हत्या
जदयू नेता जवाहर यादव की हत्या (ETV BHARAT)

जमीन विवाद में मारी गोली: इधर, सूचना मिलते ही पुलिस निजी क्लिनिक पहुंचकर तफ्तीश में जुट गई. सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि अपराधियों द्वारा दो गोली इन्हें मारी गई है. मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है फिलहाल शव को कब्जे में लेकर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है और छानबीन में जुटी है.

"जमीन विवाद में गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई है. एफएसएल और डीआईयू कि टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है. अभी आवेदन नहीं मिला है. पुलिस अफराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. प्रखंड अध्यक्ष को दो गोली लगी है एक सिर में और दूसरा कंधे में लगी है." -आलोक कुमार, सदर एसडीपीओ

जेडीयू नेता की हत्या के बाद जुटी भीड़
जेडीयू नेता की हत्या के बाद जुटी भीड़ (ETV BHARAT)

बिहार में अपराधी बेखौफ: बता दें कि बिहार में अपराधी बेखौफ हो गये हैं. इससे पहले भी पश्चिमी चंपारण जिले के धनहा में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के प्रखंड अध्यक्ष वैभव राय जब सैलून में अपनी दाढ़ी बनवा रहे थे तब अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. तब सैलून के अंदर आए दो अपराधियों ने उनके सिर में गोली मारी थी. इस घटना में जेडीयू नेता की मौके पर ही मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें

बिहार में JDU के प्रखंड अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, पत्नी रह चुकी है मुखिया - murder in bagaha

पुनपुन में कैंडल मार्च निकाल कर जदयू नेता सौरभ को दी श्रद्धांजलि, हत्यारों को फांसी देने की मांग - saurabh murder case

JDU Leader Murder: मुजफ्फरपुर में JDU नेता की गोली मारकर हत्या, घर से बाहर बुलाकर अपराधियों ने मार दी गोली

Bihar Crime: गया में जदयू नेता की हत्या मामले में एक आरोपी ने किया सरेंडर, अपराधियों ने गोलियों से भूना था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.