भोपाल। लोकसभा चुनाव के चलते दिग्गज नेताओं का मध्य प्रदेश आने का सिलसिला जारी है. भाजपा और कांग्रेस ने चुनाव में विजय हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. आज जहां पीएम नरेंद्र मोदी ग्वालियर चंबल में सभा करने वाले हैं. वहीं कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी गुरुवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. वह बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन और मंदसौर में कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे.
-
Today ujjain Mandsaur Dewas ! pic.twitter.com/1L8NBjI1id
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) April 25, 2024
सचिन पायलट पर मालवांचल की जिम्मेदारी
बता दें कि मालवांचल में 13 मई को मतदान होना है. यहां भाजपा मजबूत स्थिति में है. पिछले 20 साल से यहां भाजपा की सरकार है. उज्जैन, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का गृहनगर है. जबकि डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी मालवांचल से आते हैं. इसलिए यहां भाजपा वर्चस्व है. मालवांचल में कांग्रेस की स्थिति सुधारने के लिए सचिन पायलट को यहां भेजा गया है.
उज्जैन और मंदसौर में सभा
सचिन पायलट सुबह करीब सुबह 10. 30 बजे उज्जैन पहुंचे. इस दौरान उनके साथ अरुण यादव और विवेक तन्खा, कांग्रेस के पीसीसी चीफ जीतू पटवारी मौजूद रहेंगे. वह यहां कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार के समर्थन में रैली कर जनता को साधने की कोशिश करेंगे. इसके बाद पायलट 12.30 बजे उज्जै से रवाना होकर मंदसौर पहुंचेंगे. यहां 1 बजे कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप गुर्जर के समर्थन में रैली में शामिल होंगे. इसके अलावा 3: 40 बजे सोनकच्छ विधानसभा के बालोन में एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद सचिन पायलट शाम 6 बजे इंदौर जाएंगे.
Also Read: |
प्रियंका गांधी 2 मई को मुरैना में
लोकसभा चुनाव के चलते कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा एक बार फिर मध्य प्रदेश आ रही हैं. वह 2 मई को मुरैना में जनसभा को संबोधित करेंगी. बता दें कि लोकसभा चुनाव में यह प्रदेश में उनकी पहली सभा होगी. वह कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार के समर्थन में जनता से वोट मांगेगी. बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान प्रियंका गांधी ने मध्य प्रदेश में कई दौरे किये थे.