ETV Bharat / state

मिशन एमपी को धार! आज उज्जैन-मंदसौर में हुंकार भरेंगे सचिन पायलट, इस दिन आएंगी प्रियंका गांधी - sachin pilot priyanka rally - SACHIN PILOT PRIYANKA RALLY

कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट चुनावी सभा को संबोधित करने आज गुरुवार को एमपी दौरे पर रहेंग. वह मालवांचल के उज्जैन और मंदसौर में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में सभा को संबोधित करेंगे. वहीं, कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा 2 मई को मुरैना दौरे पर आएंगी.

SACHIN PILOTS VISIT MP
उज्जैन में सचिन पायलट की सभा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 25, 2024, 11:15 AM IST

Updated : Apr 25, 2024, 11:59 AM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव के चलते दिग्गज नेताओं का मध्य प्रदेश आने का सिलसिला जारी है. भाजपा और कांग्रेस ने चुनाव में विजय हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. आज जहां पीएम नरेंद्र मोदी ग्वालियर चंबल में सभा करने वाले हैं. वहीं कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी गुरुवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. वह बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन और मंदसौर में कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे.

सचिन पायलट पर मालवांचल की जिम्मेदारी

बता दें कि मालवांचल में 13 मई को मतदान होना है. यहां भाजपा मजबूत स्थिति में है. पिछले 20 साल से यहां भाजपा की सरकार है. उज्जैन, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का गृहनगर है. जबकि डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी मालवांचल से आते हैं. इसलिए यहां भाजपा वर्चस्व है. मालवांचल में कांग्रेस की स्थिति सुधारने के लिए सचिन पायलट को यहां भेजा गया है.

उज्जैन और मंदसौर में सभा

सचिन पायलट सुबह करीब सुबह 10. 30 बजे उज्जैन पहुंचे. इस दौरान उनके साथ अरुण यादव और विवेक तन्खा, कांग्रेस के पीसीसी चीफ जीतू पटवारी मौजूद रहेंगे. वह यहां कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार के समर्थन में रैली कर जनता को साधने की कोशिश करेंगे. इसके बाद पायलट 12.30 बजे उज्जै से रवाना होकर मंदसौर पहुंचेंगे. यहां 1 बजे कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप गुर्जर के समर्थन में रैली में शामिल होंगे. इसके अलावा 3: 40 बजे सोनकच्छ विधानसभा के बालोन में एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद सचिन पायलट शाम 6 बजे इंदौर जाएंगे.

Also Read:

पीएम के नॉन स्टॉप दौरे जारी, आज ग्वालियर चंबल के दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुरैना में करेंगे विशाल जनसभा - Pm Modi In Morena Gwalior

MP में चुनाव प्रचार में लगेगा ग्लैमर का तड़का, डांसर सपना चौधरी शिवपुरी में बसपा के लिए मांगेगी वोट, कोलारस आएंगे सचिन पायलट

प्रचार के आखिरी दिन सचिन पायलट ने भिंड में किया प्रचार, दिग्गी बोले- 18 सालों में याद नहीं आईं बहने, जीजा जाते रहे जेल

प्रियंका गांधी 2 मई को मुरैना में

लोकसभा चुनाव के चलते कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा एक बार फिर मध्य प्रदेश आ रही हैं. वह 2 मई को मुरैना में जनसभा को संबोधित करेंगी. बता दें कि लोकसभा चुनाव में यह प्रदेश में उनकी पहली सभा होगी. वह कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार के समर्थन में जनता से वोट मांगेगी. बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान प्रियंका गांधी ने मध्य प्रदेश में कई दौरे किये थे.

भोपाल। लोकसभा चुनाव के चलते दिग्गज नेताओं का मध्य प्रदेश आने का सिलसिला जारी है. भाजपा और कांग्रेस ने चुनाव में विजय हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. आज जहां पीएम नरेंद्र मोदी ग्वालियर चंबल में सभा करने वाले हैं. वहीं कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी गुरुवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. वह बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन और मंदसौर में कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे.

सचिन पायलट पर मालवांचल की जिम्मेदारी

बता दें कि मालवांचल में 13 मई को मतदान होना है. यहां भाजपा मजबूत स्थिति में है. पिछले 20 साल से यहां भाजपा की सरकार है. उज्जैन, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का गृहनगर है. जबकि डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी मालवांचल से आते हैं. इसलिए यहां भाजपा वर्चस्व है. मालवांचल में कांग्रेस की स्थिति सुधारने के लिए सचिन पायलट को यहां भेजा गया है.

उज्जैन और मंदसौर में सभा

सचिन पायलट सुबह करीब सुबह 10. 30 बजे उज्जैन पहुंचे. इस दौरान उनके साथ अरुण यादव और विवेक तन्खा, कांग्रेस के पीसीसी चीफ जीतू पटवारी मौजूद रहेंगे. वह यहां कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार के समर्थन में रैली कर जनता को साधने की कोशिश करेंगे. इसके बाद पायलट 12.30 बजे उज्जै से रवाना होकर मंदसौर पहुंचेंगे. यहां 1 बजे कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप गुर्जर के समर्थन में रैली में शामिल होंगे. इसके अलावा 3: 40 बजे सोनकच्छ विधानसभा के बालोन में एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद सचिन पायलट शाम 6 बजे इंदौर जाएंगे.

Also Read:

पीएम के नॉन स्टॉप दौरे जारी, आज ग्वालियर चंबल के दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुरैना में करेंगे विशाल जनसभा - Pm Modi In Morena Gwalior

MP में चुनाव प्रचार में लगेगा ग्लैमर का तड़का, डांसर सपना चौधरी शिवपुरी में बसपा के लिए मांगेगी वोट, कोलारस आएंगे सचिन पायलट

प्रचार के आखिरी दिन सचिन पायलट ने भिंड में किया प्रचार, दिग्गी बोले- 18 सालों में याद नहीं आईं बहने, जीजा जाते रहे जेल

प्रियंका गांधी 2 मई को मुरैना में

लोकसभा चुनाव के चलते कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा एक बार फिर मध्य प्रदेश आ रही हैं. वह 2 मई को मुरैना में जनसभा को संबोधित करेंगी. बता दें कि लोकसभा चुनाव में यह प्रदेश में उनकी पहली सभा होगी. वह कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार के समर्थन में जनता से वोट मांगेगी. बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान प्रियंका गांधी ने मध्य प्रदेश में कई दौरे किये थे.

Last Updated : Apr 25, 2024, 11:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.