अररिया: बिहार के अररिया में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. यहां एक तेज रफ्तार कार ने पुलिस की गश्त वाहन को टक्कर मारी मार दी. टक्कर लगने से एक सब इंस्पेक्टर सहित पांच पुलिस के जवान घायल हो गये. मामला फारबिसगंज अनुमंडल के सिमराहा थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने कार सवार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. कहा जा रहा है कि कार सवार शराब के नशे में थे. पुलिस पकड़े गये सभी युवकों की अल्कोहल जांच की जा रही है.
अररिया में पुलिस गस्ती वाहन और कार में टक्कर: घटना फारबिसगंज अनुमंडल के सिमराहा थाना क्षेत्र की है. जहां रविवार की रात पुलिसकर्मी गश्त पर निकले थे. वाहन सिमराहा थाना क्षेत्र के फोरलेन स्थित टावर चौक पर सड़क किनारे खड़ी थी. तभी पीछे से तेज गति से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें ड्यूटी पर मौजूद एक सब इंस्पेक्टर को सिर में चोट आई है और कई जवान घायल हो गए हैं. वहीं घायलों को इलाज के लिए फारबिसगंज के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
"एक दारोगा सहित अन्य पुलिस कर्मी घायल हैं. सभी का इलाज कराया जा रहा है. ठोकर मारने वाली कार पर सवार व पकड़े गए युवकों का अल्कोहल जांच की जाएगी. घायलों की स्थिति अभी ठीक है और इस घटना की जांच कि जा रही है." -खुशरू सिराज, एसडीपीओ, फारबिसगंज, अररिया
कार पर सवार युवक हिरासत में: बताया जाता है कि सब इंस्पेक्टर रत्नेश कुमार सहित पांच पुलिस कर्मी घायल हो गए. कई की स्थिति गंभीर है. स्थानीय लोगों के अनुसार वहीं टक्कर मारने वाला कार चालक नशे में था. पुलिस वाहन पहले पेड़ से टकराई फिर रोड पर पलट गई. कार पर सवार तीन युवक मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से दो युवक को पकड़ा गया. कार पर सवार सभी युवक नशे में थे. वे बारात में जा रहे थे, तभी हादसा हो गया.
ये भी पढ़ें
Road Accident in Araria : अररिया में दो बाइक के बीच सीधी टक्कर में 3 की मौत
अररिया में ऑटो पलटने से एक दर्जन यात्री घायल, चालक की स्थिति गंभीर