नागौर. जिले में 17 वर्षीय नाबालिग छात्र की हत्या के मामले में RLP के राष्ट्रीय संयोजक और खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने बड़ा बयान दिया है. बेनीवाल ने आरोप लगाया कि नाबालिग छात्र की हत्या के मामले में नागौर पुलिस ने गंभीर लापरवाही बरती है. ऐसे पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. बेनीवाल ने महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री मंजू बाघमार पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि उन्हें बयान देना चाहिए. इस गैंग ने जिन बच्चों के साथ शोषण किया है उनकी काउंसलिंग होनी चाहिए.
सीएम का हो सकता है विरोध : नागौर में 2 फरवरी को 17 वर्षीय नाबालिग छात्र का शव गोबर के ढेर के नीचे से मिला था. इसे लेकर मंगलवार को हनुमान बेनीवाल पुलिस पर जमकर बरसे. बेनीवाल ने कहा कि छात्र 19 जनवरी को लापता हो गया, तो पुलिस 15 दिन तक क्या कर रही थी? लापता छात्र के पिता ने गुहार लगाई पर पुलिस ने परवाह नहीं की. नागौर पुलिस के उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो, जिन्होंने लापरवाही बरती. बेनीवाल ने कहा कि सीएम भजनलाल का 9 फरवरी को नागौर के मूंडवा का दौरा प्रस्तावित है. अगर इस गैंग के कारनामे का खुलासा नहीं हुआ तो सीएम के दौरे का विरोध हो सकता है.
पढ़ें. नाबालिग छात्र की हत्या का मामला, आरोपी के अवैध घर पर बुल्डोजर चलाने की मांग पर अड़े परिजन
बच्चों की हो काउंसलिंग : नाबालिग छात्र की हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी से यह खुलासा हुआ है कि आरोपी छात्र का शारीरिक शोषण करना चाहता था, लेकिन उसने मना कर दिया. इस कारण ही उसकी हत्या कर दी गई. मामले में खुलासा हुआ है कि आरोपी के साथ 6 और युवक शामिल हैं, जो महिला की वेशभूषा में रहते हैं और बच्चों को झांसे में लेकर अपना शिकार बनाते हैं. आशंका है कि इस गैंग ने कई बच्चों का शोषण किया है. इसी को लेकर हनुमान बेनीवाल ने पुलिस पर बड़े सवाल खड़े किए हैं.