ETV Bharat / state

बिहार में पोस्टर वार, 'बंटोगे तो कटोगे' पर RJD का पलटवार, 'BJP से सटोगे तो कटोगे' का नारा - BIHAR POSTER POLITICS

बिहार में पोस्टर वार छिड़ गया है. 'बंटोगे तो कटोगे' का नारा के बाद आरजेडी ने 'भाजपा से सटोगे तो कटोगे' का नारा दिया है.

बिहार में राजेडी का पोस्टर वार
बिहार में राजेडी का पोस्टर वार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 15, 2024, 12:29 PM IST

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. हाल ही में संपन्न हुए चार विधानसभा सीटों के उपचुनावों के बाद से ही राजनीतिक तापमान चरम पर है. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी 'बंटोगे तो कटोगे' के नारे के साथ चुनावी मैदान में उतरी तो दूसरी ओर राष्ट्रीय जनता दल ने भी पलटवार करते हुए 'भाजपा से सटोगे तो कटोगे' का नारा बुलंद किया है.

बिहार में पोस्टर वार: दरअसल, राजधानी पटना की सड़कों पर राजद की ओर से लगाए गए पोस्टरों में भाजपा पर जमकर हमला बोला गया है. इन पोस्टरों में भाजपा पर अपने सहयोगियों और जनता को धोखा देने का आरोप लगाया गया है. राजद प्रवक्ता और पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा ने इन पोस्टरों को लगवाया है, जिनमें साफ तौर पर लिखा है कि भाजपा से सटोगे तो कटोगे.

बिहार में राजेडी का पोस्टर वार (ETV Bharat)

"बीजेपी जब से सरकार में आई है. पूरे देश में धर्म और जाति के नाम पर समाज को बांटने का काम कर रही है. पोस्टर के जरिए हम लोगों को यह कहने की कोशिश कर रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी से दूरी बनाकर रखें, क्योंकि भाजपा में जो सटेगा निश्चित तौर पर कटेगा." - ऋषि मिश्रा, प्रवक्ता, राजद

बीजेपी धर्म और जाति के नाम कर रही पॉलिटिक्स: भारतीय जनता पार्टी सिर्फ और सिर्फ धर्म और जाति के नाम पर राजनीति कर रही है अभी भी विधानसभा का चुनाव कई राज्यों में हो रहा है. वहां भी यह देखा जा रहा है. जिस तरह का नारा बीजेपी पूरे देश में दे रही है. वह कहीं से भी उचित नहीं है. हमारा मानना है कि धर्म और जाति के नाम पर किसी भी तरह का नारा नहीं होना चाहिए और इसीलिए हम लोगों ने यह नारा दिया है कि भाजपा में सतोगे तो कटोगे.

पहले भी लगाया था पोस्टर: बता दें, इससे पहले भी राजद ने पटना के वीरचंद पटेल मार्ग स्थित अपने पार्टी कार्यालय के बाहर बंटोगे तो कटोगे के जवाब में एक पोस्टर लगवाया था. जिसमें लिखा गया था जुड़े के बा, जीते के बा. 2025 में नियुक्ति मैन तेजस्वी के मुख्यमंत्री बनावे के बा.

चारा चोर और टोटी चोर का पोस्टर: पोस्टर वाली सियासी घमासान यहीं थमता नहीं दिख रहा है. अभी कुछ दिन पहले बीजेपी नेताओं ने भी पोस्टर वार में हिस्सा लेते हुए राजेडी सुप्रीम लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा था. एनडीए नेताओं की ओर से पटना में लगाए पोस्टर में लालू यादव को 'चारा चोर' और तेजस्वी यादव को 'टोटी चोर' बताया गया था. उसी समय से बिहार में पोस्टर वार जारी है.

ये भी पढ़ें

'बिहार डूब रहा, राजकुमार दुबई घूम रहा' जन सुराज पार्टी ने पोस्टर लगाकर तेजस्वी यादव पर कसा तंज - Jan Suraaj poster

सरकार बदलते ही आरजेडी का पोस्टर वार, लिखा- 'कुर्सी के लिए झुक गए नीतीश पर लालू झुकेगा नहीं'

'नीतीश सब के हैं' पटना में पीएम मोदी के साथ लगे पोस्टर- 'नीतीश सब पर बीस'

'रोजगार मतलब नीतीश सरकार', महागठबंधन की रैली से पहले पटना की सड़कों पर लगे पोस्टर

'सावधान! पकड़ौआ उम्मीदवार बनने से बचें', महागठबंधन के प्रत्याशियों के एलान में देरी पर JDU का पोस्टर वार - lok sabha election 2024

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. हाल ही में संपन्न हुए चार विधानसभा सीटों के उपचुनावों के बाद से ही राजनीतिक तापमान चरम पर है. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी 'बंटोगे तो कटोगे' के नारे के साथ चुनावी मैदान में उतरी तो दूसरी ओर राष्ट्रीय जनता दल ने भी पलटवार करते हुए 'भाजपा से सटोगे तो कटोगे' का नारा बुलंद किया है.

बिहार में पोस्टर वार: दरअसल, राजधानी पटना की सड़कों पर राजद की ओर से लगाए गए पोस्टरों में भाजपा पर जमकर हमला बोला गया है. इन पोस्टरों में भाजपा पर अपने सहयोगियों और जनता को धोखा देने का आरोप लगाया गया है. राजद प्रवक्ता और पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा ने इन पोस्टरों को लगवाया है, जिनमें साफ तौर पर लिखा है कि भाजपा से सटोगे तो कटोगे.

बिहार में राजेडी का पोस्टर वार (ETV Bharat)

"बीजेपी जब से सरकार में आई है. पूरे देश में धर्म और जाति के नाम पर समाज को बांटने का काम कर रही है. पोस्टर के जरिए हम लोगों को यह कहने की कोशिश कर रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी से दूरी बनाकर रखें, क्योंकि भाजपा में जो सटेगा निश्चित तौर पर कटेगा." - ऋषि मिश्रा, प्रवक्ता, राजद

बीजेपी धर्म और जाति के नाम कर रही पॉलिटिक्स: भारतीय जनता पार्टी सिर्फ और सिर्फ धर्म और जाति के नाम पर राजनीति कर रही है अभी भी विधानसभा का चुनाव कई राज्यों में हो रहा है. वहां भी यह देखा जा रहा है. जिस तरह का नारा बीजेपी पूरे देश में दे रही है. वह कहीं से भी उचित नहीं है. हमारा मानना है कि धर्म और जाति के नाम पर किसी भी तरह का नारा नहीं होना चाहिए और इसीलिए हम लोगों ने यह नारा दिया है कि भाजपा में सतोगे तो कटोगे.

पहले भी लगाया था पोस्टर: बता दें, इससे पहले भी राजद ने पटना के वीरचंद पटेल मार्ग स्थित अपने पार्टी कार्यालय के बाहर बंटोगे तो कटोगे के जवाब में एक पोस्टर लगवाया था. जिसमें लिखा गया था जुड़े के बा, जीते के बा. 2025 में नियुक्ति मैन तेजस्वी के मुख्यमंत्री बनावे के बा.

चारा चोर और टोटी चोर का पोस्टर: पोस्टर वाली सियासी घमासान यहीं थमता नहीं दिख रहा है. अभी कुछ दिन पहले बीजेपी नेताओं ने भी पोस्टर वार में हिस्सा लेते हुए राजेडी सुप्रीम लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा था. एनडीए नेताओं की ओर से पटना में लगाए पोस्टर में लालू यादव को 'चारा चोर' और तेजस्वी यादव को 'टोटी चोर' बताया गया था. उसी समय से बिहार में पोस्टर वार जारी है.

ये भी पढ़ें

'बिहार डूब रहा, राजकुमार दुबई घूम रहा' जन सुराज पार्टी ने पोस्टर लगाकर तेजस्वी यादव पर कसा तंज - Jan Suraaj poster

सरकार बदलते ही आरजेडी का पोस्टर वार, लिखा- 'कुर्सी के लिए झुक गए नीतीश पर लालू झुकेगा नहीं'

'नीतीश सब के हैं' पटना में पीएम मोदी के साथ लगे पोस्टर- 'नीतीश सब पर बीस'

'रोजगार मतलब नीतीश सरकार', महागठबंधन की रैली से पहले पटना की सड़कों पर लगे पोस्टर

'सावधान! पकड़ौआ उम्मीदवार बनने से बचें', महागठबंधन के प्रत्याशियों के एलान में देरी पर JDU का पोस्टर वार - lok sabha election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.