पटना: देश में फिर से एक बार मोदी सरकार बनने जा रही है. इसको लेकर सियासत बयानबाजी जमकर चल रही है. वहीं, राजद के नता भी लगातार एनडीए सरकार को घेरने का प्रयास कर रहे है. इस बीच राजद के प्रवक्ता ने कहा कि इस बार देश में एनडीए की सरकार बन रही है ना कि मोदी सरकार नहीं बन रही.
देश की जनता को मोदी पसंद नहीं: वहीं, उन्होंने कहा है कि आप समझ लीजिए देश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी और उनके सहयोगियों का जो इस बार हालत किया है उस से स्पष्ट है कि अब लोग नहीं चाहते थे कि एक बार फिर प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी गद्दी पर बैठे हैं. लेकिन, जोड़ तोड़ कर सरकार बन रही है, यह अच्छी बात है. हम उन्हें शुभकामनाएं देते है. साथ ही अपेक्षा करते है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा मिले और देश भर में जातीय गणना हो.
'मुख्यमंत्री से ज्यादा इधर-उधर कौन करता': राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी से जब सवाल किया गया कि नीतीश कुमार कह रहे है कि कुछ लोग इधर-उधर करते हैं अगले चुनाव में वह भी नहीं जीतेंगे तो मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि आदरणीय मुख्यमंत्री जी से ज्यादा इधर-उधर करने वाले कौन लोग हैं यह बिहार की जनता भी जानती है. आगे क्या होगा वह समय बताएगा, लेकिन फिलहाल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी ही केंद्र के सरकार में है. उन्हें बिहार के हित को लेकर काम करना चाहिए और उस पर ध्यान देना चाहिए.
"हम चाहते है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले. बिहार में जिस तरह से जातीय गणना हुआ है पूरे देश में जातीय गणना हो. पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा मिले. यह सब काम बिहार के लिए होना चाहिए जिससे कि बिहार के लोगों का भला होगा." - मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता
'आर्थिक रूप से मजबूत नहीं होने दिया': उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल से लगातार केंद्र में बैठी हुई सरकार ने बिहार से उपेक्षा की है. बिहार को कहीं से भी आर्थिक रूप से मजबूत नहीं होने दिया है. निश्चित तौर पर इसका ध्यान भी नीतीश जी को रखना होगा और हम मांग करते हैं कि बिहार में सबसे पहले विशेष राज्य के दर्जा मिलना चाहिए.
इसे भी पढ़े- नीतीश कुमार को लालू की पार्टी का खुला ऑफर, सुनिए क्या बोले RJD नेता - NITISH KUMAR