ETV Bharat / state

रीवा से किशोरी का अपहरण कर बेंगलुरु में बनाया बंधक, 6 दिन तक लूटते रहे अस्मत - rewa minor girl molestation case

Rewa Minor Girl Molestation Case: रीवा में एक किशोरी ने अपहरण और दुष्कर्म की शिकायत थाने में दर्ज कराई है. आरोपी किशोरी का अपहरण कर बेंगलुरु ले गए जहां 6 दिनों तक बंधकर बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.

rewa minor girl molestation case
रीवा से किशोरी का अपहरण कर बेंगलुरु में बनाया बंधक
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 11, 2024, 8:49 PM IST

रीवा से किशोरी का अपहरण कर बेंगलुरु में बनाया बंधक

रीवा। जिले के जनेह थाना क्षेत्र से एक किशोरी के अपहरण कर दुष्कर्म किए जाने का मामला समाने आया है. गांव में ही रहने वाले आरोपी ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर किशोरी के अपहरण की साजिश रची. आरोपियों ने किशोरी को डराया धमकाया, इसके बाद ट्रेन में बैठाकर उसे अपने साथ बेंगलुरु ले गए और किराए के मकान में 6 दिनों तक बंधक बनाए रखा और उसकी असमत लूटी. आरोपियों के चंगुल से छूटकर किशोरी वापस अपने घर पहुंची और अपने परिजनों को घटना से अवगत कराया. घटना के बारे में सुनते ही परिजनों के पैरो तले जमीन खिसक गई. तत्काल परिजन किशोरी को लेकर थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई.

रीवा से किशोरी का अपहरण कर बेंगलुरू में बनाया बंधक

मामला जनेह थाना क्षेत्र का है. यहां पर रहने वाली एक किशोरी 24 फरवरी को घर से बजार के लिए निकली थी. इसके बाद वह अचानक से लापता हो गई. किशोरी के परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया. जिसके बाद परिजन थाने पहुंचे और किशोरी के गुम होने शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी. लापता होने के तकरीबन 12 दिन बाद किशोरी वापस अपने घर लौटी और परिजनों को इसकी सूचना दी. घटना के बारे में सुनकर परिजनों के होश उड़ गए. इसके बाद परिजन तत्काल किशोरी को लेकर पुलिस थाने पहुंचे और घटना की शिकायत दर्ज कराई.

6 दिन तक बनाए रखा बंधक, किया दुष्कर्म

किशोरी ने अपने बयान दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया की 'गांव का ही रहने वाला आरोपी दीपक कोरी अपने दो अन्य साथी दिनेश और मिथुन कोरी के साथ मिलकर पहले तो उसका अपहरण किया था. इसके बाद डराया धमकाया और उसे रीवा के शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन ले गए. वहां से उसे ट्रेन में बैठाकर बेंगलुरु ले गए. आरोपियों ने वहां पर एक किराए का मकान लिया और 6 दिनों तक वहां पर बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म की वरदात को अंजाम दिया. इसके बाद किसी तरह वह आरोपियों के चंगुल से छूटी और वापस अपने घर आ गई.' वहीं मामले पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक आरोपी अब भी फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है.

यहां पढ़ें...

इंदौर में सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, पानी पताशे के बहाने नाबालिग को बनाया शिकार

मां बनने की गारंटी देकर महिला से सामूहिक दुष्कर्म, बच्चा नहीं होने पर कथित तांत्रिकों के पास पहुंची थी महिला

गांव के ही तीन युवकों ने रची थी साजिश

घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया की '17 वर्षीय किशोरी ने पुलिस को अपने बयान दर्ज कराए हैं. उसका कहना था की 24 फरवरी को गांव के ही तीन युवकों ने अपहरण किया था. उसे लेकर वह पहले शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां से लेकर उसे बेंगलुरू पहुंच गए. वहां पर उसे एक किराए के मकान पर 6 दिनों तक बंधक बनाए रखा और उसके साथ गलत कृत्य किया. मामला दर्ज कर दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई जबकि एक आरोपी अब भी फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है.'

रीवा से किशोरी का अपहरण कर बेंगलुरु में बनाया बंधक

रीवा। जिले के जनेह थाना क्षेत्र से एक किशोरी के अपहरण कर दुष्कर्म किए जाने का मामला समाने आया है. गांव में ही रहने वाले आरोपी ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर किशोरी के अपहरण की साजिश रची. आरोपियों ने किशोरी को डराया धमकाया, इसके बाद ट्रेन में बैठाकर उसे अपने साथ बेंगलुरु ले गए और किराए के मकान में 6 दिनों तक बंधक बनाए रखा और उसकी असमत लूटी. आरोपियों के चंगुल से छूटकर किशोरी वापस अपने घर पहुंची और अपने परिजनों को घटना से अवगत कराया. घटना के बारे में सुनते ही परिजनों के पैरो तले जमीन खिसक गई. तत्काल परिजन किशोरी को लेकर थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई.

रीवा से किशोरी का अपहरण कर बेंगलुरू में बनाया बंधक

मामला जनेह थाना क्षेत्र का है. यहां पर रहने वाली एक किशोरी 24 फरवरी को घर से बजार के लिए निकली थी. इसके बाद वह अचानक से लापता हो गई. किशोरी के परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया. जिसके बाद परिजन थाने पहुंचे और किशोरी के गुम होने शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी. लापता होने के तकरीबन 12 दिन बाद किशोरी वापस अपने घर लौटी और परिजनों को इसकी सूचना दी. घटना के बारे में सुनकर परिजनों के होश उड़ गए. इसके बाद परिजन तत्काल किशोरी को लेकर पुलिस थाने पहुंचे और घटना की शिकायत दर्ज कराई.

6 दिन तक बनाए रखा बंधक, किया दुष्कर्म

किशोरी ने अपने बयान दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया की 'गांव का ही रहने वाला आरोपी दीपक कोरी अपने दो अन्य साथी दिनेश और मिथुन कोरी के साथ मिलकर पहले तो उसका अपहरण किया था. इसके बाद डराया धमकाया और उसे रीवा के शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन ले गए. वहां से उसे ट्रेन में बैठाकर बेंगलुरु ले गए. आरोपियों ने वहां पर एक किराए का मकान लिया और 6 दिनों तक वहां पर बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म की वरदात को अंजाम दिया. इसके बाद किसी तरह वह आरोपियों के चंगुल से छूटी और वापस अपने घर आ गई.' वहीं मामले पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक आरोपी अब भी फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है.

यहां पढ़ें...

इंदौर में सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, पानी पताशे के बहाने नाबालिग को बनाया शिकार

मां बनने की गारंटी देकर महिला से सामूहिक दुष्कर्म, बच्चा नहीं होने पर कथित तांत्रिकों के पास पहुंची थी महिला

गांव के ही तीन युवकों ने रची थी साजिश

घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया की '17 वर्षीय किशोरी ने पुलिस को अपने बयान दर्ज कराए हैं. उसका कहना था की 24 फरवरी को गांव के ही तीन युवकों ने अपहरण किया था. उसे लेकर वह पहले शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां से लेकर उसे बेंगलुरू पहुंच गए. वहां पर उसे एक किराए के मकान पर 6 दिनों तक बंधक बनाए रखा और उसके साथ गलत कृत्य किया. मामला दर्ज कर दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई जबकि एक आरोपी अब भी फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.