रतलाम : प्रभारी मंत्री ने कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा, '' हमारी पार्टी की नींव रखने वाले बुजुर्ग कार्यकर्ताओं और नेताओं का सम्मान कीजिए. हफ्ते में या महीने में उनसे जाकर मिलिए और उनके साथ चाय पीजिए. उनके हाल-चाल जानिए. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, ''हमारे दादा यदि बूढ़े हो जाए तो उन्हें जहर नहीं दे देते. ''
पहली बार रतलाम पहुंचे प्रभारी मंत्री
दरअसल, रतलाम और झाबुआ जिले के प्रभारी मंत्री बनाए जाने के बाद कैबिनेट मंत्री विजय शाह पहली बार रतलाम पहुंचे थे, जहां कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. स्वागत के बाद कार्यकर्ताओं से चर्चा के दौरान प्रभारी मंत्री ने कहां कि कार्यकर्ताओं का काम करना मेरी प्राथमिकता रहेगी लेकिन इस बात का ख्याल रखना कि ठेके मत ले लेना. कार्यकर्ताओं के लिए फोन पर हमेशा उपलब्ध होने का आश्वासन देने के बाद प्रभारी मंत्री ने बुजुर्ग नेताओं का पार्टी में सम्मान करने की बात कही है.
जब ठहाकों से गूंजा हॉल
मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता हिम्मत कोठारी के बारे में जिक्र करते हुए मंत्री विजय शाह ने कहा, '' हिम्मत जी ने जेल में रहकर भारतीय जनता पार्टी की नींव रखी है. उनके घर पर प्रभारी मंत्री को नहीं जाना चाहिए क्या? बुजुर्ग नेताओं के सम्मान की बात करते-करते मंत्री विजय शाह अपने खास चुटीले अंदाज में भी नजर आए. विजय शाह बोले की यदि हमारे दादा बूढ़े हो जाएं तो क्या उन्हें जहर दे देते हैं क्या? इसी दौरान
पास में बैठे ग्रामीण विधायक मथुरा लाल डामर को प्रभारी मंत्री ने कहा दादा आप मत घबराओ आपको जहर नहीं देंगे. इस पर पूरा हॉल हंसी के ठहाकों से गूंज उठा.
कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद प्रभारी मंत्री जिले के अधिकारियों की बैठक में शामिल होने कलेक्ट्रेट पहुंचे. प्रभारी मंत्री ने संकेत दिए हैं कि वे पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं का ख्याल रखेंगे और सभी वर्ग के कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलेंगे.