रतलाम। जिला न्यायालय के बाहर मंगलवार को एक अजीब वाकया देखने को मिला है. प्रतिशोध की आग में जल रहे तीन बेटों ने पिता की हत्या करने वालों से बदला लेने की तैयारी कर ली. तीनों बेटे कोर्ट के बाहर चाकू लेकर पहुंच गए. इसी दौरान स्टेशन रोड थाने के सब इंस्पेक्टर इंद्रपाल सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि 3 युवक चाकू लेकर कोर्ट के बाहर घूम रहे हैं. स्टेशन रोड थाना पुलिस की टीम ने जाकर युवकों की तलाशी ली तो स्कूटी की डिक्की से खटकेदार चाकू मिले.
हफ्ता नहीं देने पर की थी बदमाशों ने हत्या
इसके बाद पुलिस ने बदले की आग में झुलस रहे तीनों युवकों निलेश, हर्षित और यश को गिरफ्तार कर लिया. तीनों युवक अपने पिता ईश्वरलाल कसेरा की हत्या का बदला लेने के लिए कोर्ट परिसर पहुंचे थे. दरअसल, पिछले साल चांदनी चौक क्षेत्र में चाट का ठेला लगाने वाले ईश्वरलाल कसेरा और उनके बेटे यश कसेरा पर कुछ बदमाशों ने हफ्ता नहीं देने पर हमला कर दिया था. जिसमें गंभीर रूप से घायल ईश्वरलाल कसेरा की उपचार के दौरान मौत हो गई थी. इसके बाद माणक चौक थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया था.
ये खबरें भी पढ़ें... जोबट में दिनदहाड़े लूट करने वाला कुख्यात इनामी बदमाश गिरफ्तार, गहने भी बरामद इंदौर के पास सिमरोल में लूटने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार, गर्लफ्रेंड पर खर्च करते थे लूट की राशि |
तीनों भाई आरोपियों के आने के इंतजार में थे
इस मामले की सुनवाई मंगलवार को कोर्ट में होनी थी. 1 साल पूर्व पिता की हत्या का प्रतिशोध लेने की आग तीनों बेटों में जल रही थी. बदला लेने के लिए तीनों भाइयों ने चाकू लेकर कोर्ट के बाहर हत्या करने वाले आरोपियों का इंतजार शुरू कर दिया. इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. स्टेशन रोड थाना पुलिस ने सजगता दिखाते हुए बड़ी घटना होने के पूर्व ही तीनों को चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आर्म्स एक्ट में 3 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है.