जयपुर. बजरी ठेकेदार मेघराज सिंह के ठिकानों पर ईडी के छापे के विरोध में राजपूत समाज ने गुरुवार को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. राजपूत समाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से अतिरिक्त जिला कलेक्टर चतुर्थ को ज्ञापन भी दिया. इस प्रदर्शन में श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि पार्टी पॉलिटिक्स के चक्कर में मेघराज सिंह को फंसाया जा रहा है, जो गलत है.
शौर्य फाउंडेशन के बैनर तले राजपूत समाज के लोग जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए. उन्होंने ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मेघराज सिंह को राजपूत समाज का भामाशाह बताते हुए उनके समर्थन में भी नारे लागाए. श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि मेघराज सिंह राजपूत समाज के एक भामाशाह हैं. उनके लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों समान हैं. मेघराज सिंह एक कारोबारी हैं और जैसलमेर में उनकी होटल है. उनकी होटल में कोई भी रुक सकता है, चाहे वह सरकार का खास आदमी हो या कोई आमजन.
पढ़ें: राजस्थान में फिर एक्टिव हुई ईडी, जयपुर-उदयपुर में छापेमारी, माइनिंग घोटाले से तार जुड़े होने का शक
गहलोत सरकार के संकट के समय उन्होंने गहलोत की मदद की. यदि इसी बात को लेकर के उन्हें टारगेट किया जा रहा है, तो यह पूरी तरह से गलत है. उन्होंने कहा कि मेघराज सिंह ने जन स्वाभिमान मंच बनाया था, जिसमें 36 कौम के लोग शामिल हैं. राजनीति में दलित और कमजोर लोगों को आगे बढ़ने का काम मेघराज सिंह ने किया है. विधानसभा चुनाव में भी मेघराज सिंह ने कांग्रेस से ज्यादा बीजेपी के लोगों की आर्थिक मदद की है. इसके बावजूद भी उन्हें पार्टी पॉलिटिक्स के चक्कर में फंसाया जा रहा है.
महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि ईडी के छापे में मेघराज सिंह के यहां से कुछ भी नहीं मिला है. केवल उन्हें डराने का काम किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी स्वतंत्र रूप से अपना काम नहीं कर रही है. मेघराज सिंह के ठिकानों पर क्या मिला है. यह बात जनता के सामने भी आनी चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके. उन्होंने सवाल उठाया कि विधानसभा चुनाव के बाद ही मेघराज सिंह के ठिकानों पर छापे क्यों पड़े हैं. मेघराज सिंह हर वर्ग के लोगों के साथ खड़े रहने वाला व्यक्ति है और ऐसे व्यक्ति के साथ इस तरह से व्यवहार किया जाना गलत है.
पढ़ें: राजपूत मुख्यमंत्री की मांग को लेकर करणी सेना ने निकाली भगवा रैली, 3 घंटे में तय की इतनी दूरी
राजपूत समाज ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि मेघराज सिंह पर ईडी की कार्रवाई तुरंत बंद की जाए. 90 फीसदी राजपूत समाज बीजेपी का ही वोट बैंक है. उन्होंने कहा कि यदि कार्रवाई को बंद नहीं किया गया, तो आने वाले लोकसभा चुनाव में राजपूत समाज बीजेपी का साथ नहीं देगा.
आपको बता दें कि प्रदेश के कारोबारी मेघराज सिंह के ठिकानों पर बुधवार को ईडी ने छापेमारी की थी. ईडी की जयपुर और दिल्ली की टीमों ने यह कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिलने का दावा किया जा रहा है. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि 2020 में गहलोत सरकार पर जब राजनीतिक संकट आया था, तो जैसलमेर में जिस होटल में कांग्रेस के नेता रुके थे, वह मेघराज सिंह की ही है.