ETV Bharat / state

जम्मू में आतंकी घटनाओं पर गहलोत ने जताई चिंता, कहा- शांति के लिए गंभीरता से प्रयास करे केंद्र सरकार - Doda Encounter - DODA ENCOUNTER

Ashok Gehlot on Terrorism, जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी और अब तक शांत क्षेत्र जम्मू में ऐसी घटनाओं की संख्या में इजाफा होने पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिंता जताई है. उन्होंने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में शांति के लिए केंद्र सरकार को गंभीरता से प्रयास करने चाहिए.

Ashok Gehlot
पूर्व सीएम अशोक गहलोत (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 17, 2024, 6:33 PM IST

जयपुर. जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी और अब तक शांत क्षेत्र जम्मू में ऐसी घटनाओं की संख्या में इजाफा होने पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिंता जताई है. उन्होंने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में शांति के लिए केंद्र सरकार को गंभीरता से प्रयास करने चाहिए.

दरअसल, अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक बयान जारी कर कहा, 'जम्मू कश्मीर में आतंकी हमलों की संख्या में बढ़ोतरी एवं हमारे वीर जवानों व निर्दोष नागरिकों की हत्याएं बेहद दुखद हैं. पिछले 39 दिनों में 9 आतंकी हमलों में 12 जवान शहीद हो चुके हैं और 10 निर्दोष नागरिकों की जान जा चुकी हैं.'

हिमाकत कर रहे हैं आतंकी : अशोक गहलोत ने कहा, 'चिंता की बात ये है कि अब कश्मीर के बाहर जम्मू के शांत क्षेत्र में भी आतंकी पहुंच कर सेना पर हमला करने की हिमाकत कर रहे हैं. केंद्र सरकार को जम्मू कश्मीर में शांति स्थापित करने एवं आतंकी हमलों पर लगाम लगाने के लिए गंभीरता से प्रयास करने चाहिए.

पढ़ें : डोडा मुठभेड़ में राजस्थान के दो वीर सपूतों की जान न्योछावर, बुधवार को आएगी पार्थिव देह - Doda Encounter

डोडा में प्रदेश के दो जवानों ने दिया बलिदान : जम्मू के डोडा के डेसा में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकी हमले में कैप्टन सहित सेना के चार जवान शहीद हुए हैं. जबकि पुलिस के एक जवान भी इस घटना में शहीद हुआ है. शहीद होने वाले सेना के जवानों में राजस्थान के झुंझुनू जिले के दो जवान भी शामिल हैं. सिपाही अजय सिंह और बिजेंद्र सिंह ने इस घटना में अपनी जान की बाजी लगा दी. दोनों की पार्थिव देह आज उनके पैतृक गांव पहुंची, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.

जयपुर. जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी और अब तक शांत क्षेत्र जम्मू में ऐसी घटनाओं की संख्या में इजाफा होने पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिंता जताई है. उन्होंने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में शांति के लिए केंद्र सरकार को गंभीरता से प्रयास करने चाहिए.

दरअसल, अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक बयान जारी कर कहा, 'जम्मू कश्मीर में आतंकी हमलों की संख्या में बढ़ोतरी एवं हमारे वीर जवानों व निर्दोष नागरिकों की हत्याएं बेहद दुखद हैं. पिछले 39 दिनों में 9 आतंकी हमलों में 12 जवान शहीद हो चुके हैं और 10 निर्दोष नागरिकों की जान जा चुकी हैं.'

हिमाकत कर रहे हैं आतंकी : अशोक गहलोत ने कहा, 'चिंता की बात ये है कि अब कश्मीर के बाहर जम्मू के शांत क्षेत्र में भी आतंकी पहुंच कर सेना पर हमला करने की हिमाकत कर रहे हैं. केंद्र सरकार को जम्मू कश्मीर में शांति स्थापित करने एवं आतंकी हमलों पर लगाम लगाने के लिए गंभीरता से प्रयास करने चाहिए.

पढ़ें : डोडा मुठभेड़ में राजस्थान के दो वीर सपूतों की जान न्योछावर, बुधवार को आएगी पार्थिव देह - Doda Encounter

डोडा में प्रदेश के दो जवानों ने दिया बलिदान : जम्मू के डोडा के डेसा में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकी हमले में कैप्टन सहित सेना के चार जवान शहीद हुए हैं. जबकि पुलिस के एक जवान भी इस घटना में शहीद हुआ है. शहीद होने वाले सेना के जवानों में राजस्थान के झुंझुनू जिले के दो जवान भी शामिल हैं. सिपाही अजय सिंह और बिजेंद्र सिंह ने इस घटना में अपनी जान की बाजी लगा दी. दोनों की पार्थिव देह आज उनके पैतृक गांव पहुंची, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.