ETV Bharat / state

राजस्थान रॉयल्स ने जयपुर में शुरू की एकेडमी,पीएस एकेडमी और रॉयल्स में हुआ एमओयू - Rajasthan Royals academy

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 20, 2024, 5:03 PM IST

जयपुर में क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. खिलाड़ियों को तराशने के लिए राजस्थान रॉयल्स ने एक निजी कोच से एमओयू किया है. इसके द्वारा खिलाड़ियों को क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

Rajasthan Royals started academy in Jaipur, MoU signed between PS Academy and Royals
राजस्थान रॉयल्स ने जयपुर में शुरू की एकेडमी,पीएस एकेडमी और रॉयल्स में हुआ एमओयू
राजस्थान रॉयल्स ने जयपुर में शुरू की एकेडमी,पीएस एकेडमी और रॉयल्स में हुआ एमओयू

जयपुर. आखिरकार लंबे समय के बाद राजस्थान रॉयल्स ने जयपुर में अपनी क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत कर दी है. शनिवार को पीएस एकेडमी और राजस्थान रॉयल्स के बीच एमओयू साइन हुआ.पीएस एकेडमी का संचालन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर पंकज सिंह की ओर से किया जा रहा है और रिंग रोड जयपुर के समीप स्थित पीएस एकेडमी में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी एकेडमी की शुरुआत की है.

इस मौके पर राजस्थान रॉयल्स टीम के सीईओ जैक लूच, राजस्थान रॉयल्स एकेडमी की ग्लोबल कोच सिद्धार्थ लाहिड़ी, राजस्थान रॉयल्स टीम के तेज गेंदबाज नान्द्रे बर्गर, भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज पंकज सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे. आरआर एकेडमी के ग्लोबल कोच सिद्धार्थ लाहिड़ी ने बताया कि भारत के अलावा राजस्थान रॉयल्स ने विदेशों में भी एकेडमी खोली है, जिसमें न्यूयॉर्क भी शामिल है. हमारी कोशिश रहेगी कि जयपुर में जो एकेडमी राजस्थान रॉयल्स की ओर से शुरू की गई है, वहां से अधिक से अधिक खिलाड़ियों को तराशा जाए. उन्होंने कहा कि आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ही एक ऐसी टीम है, जो युवाओं को सबसे ज्यादा मौका दे रही है. इस समय टीम में यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल जैसे कम उम्र क खिलाड़ी खेल रहे हैं.

पढ़ें: धोनी के शहर रांची पहुंचे सचिन तेंदुलकर, एक झलक पाने के लिए फैंस की लगी भीड़

राजस्थान में क्रिकेट बढ़ेगा: भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज पंकज सिंह ने बताया कि राजस्थान रॉयल्स के इस कदम से राजस्थान की क्रिकेट को मजबूती मिलेगी. राजस्थान से अधिक से अधिक खिलाड़ी निकल पाएंगे, पंकज ने कहा कि इससे पहले हमने राज्य सरकार के साथ मिलकर भी एकेडमी की शुरुआत की है. अब राजस्थान रॉयल्स के साथ मिलकर खिलाड़ियों को तराशने का काम करेंगे, क्योंकि आईपीएल एक बहुत बड़ा मंच है और उस मंच पर उसी खिलाड़ी को जगह मिलती है जो परफेक्ट होता है. ऐसे में हमारी कोशिश रहेगी कि जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों को तैयार किया जाए ताकि आईपीएल जैसी लीग का हिस्सा बन सके.

राजस्थान रॉयल्स ने जयपुर में शुरू की एकेडमी,पीएस एकेडमी और रॉयल्स में हुआ एमओयू

जयपुर. आखिरकार लंबे समय के बाद राजस्थान रॉयल्स ने जयपुर में अपनी क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत कर दी है. शनिवार को पीएस एकेडमी और राजस्थान रॉयल्स के बीच एमओयू साइन हुआ.पीएस एकेडमी का संचालन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर पंकज सिंह की ओर से किया जा रहा है और रिंग रोड जयपुर के समीप स्थित पीएस एकेडमी में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी एकेडमी की शुरुआत की है.

इस मौके पर राजस्थान रॉयल्स टीम के सीईओ जैक लूच, राजस्थान रॉयल्स एकेडमी की ग्लोबल कोच सिद्धार्थ लाहिड़ी, राजस्थान रॉयल्स टीम के तेज गेंदबाज नान्द्रे बर्गर, भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज पंकज सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे. आरआर एकेडमी के ग्लोबल कोच सिद्धार्थ लाहिड़ी ने बताया कि भारत के अलावा राजस्थान रॉयल्स ने विदेशों में भी एकेडमी खोली है, जिसमें न्यूयॉर्क भी शामिल है. हमारी कोशिश रहेगी कि जयपुर में जो एकेडमी राजस्थान रॉयल्स की ओर से शुरू की गई है, वहां से अधिक से अधिक खिलाड़ियों को तराशा जाए. उन्होंने कहा कि आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ही एक ऐसी टीम है, जो युवाओं को सबसे ज्यादा मौका दे रही है. इस समय टीम में यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल जैसे कम उम्र क खिलाड़ी खेल रहे हैं.

पढ़ें: धोनी के शहर रांची पहुंचे सचिन तेंदुलकर, एक झलक पाने के लिए फैंस की लगी भीड़

राजस्थान में क्रिकेट बढ़ेगा: भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज पंकज सिंह ने बताया कि राजस्थान रॉयल्स के इस कदम से राजस्थान की क्रिकेट को मजबूती मिलेगी. राजस्थान से अधिक से अधिक खिलाड़ी निकल पाएंगे, पंकज ने कहा कि इससे पहले हमने राज्य सरकार के साथ मिलकर भी एकेडमी की शुरुआत की है. अब राजस्थान रॉयल्स के साथ मिलकर खिलाड़ियों को तराशने का काम करेंगे, क्योंकि आईपीएल एक बहुत बड़ा मंच है और उस मंच पर उसी खिलाड़ी को जगह मिलती है जो परफेक्ट होता है. ऐसे में हमारी कोशिश रहेगी कि जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों को तैयार किया जाए ताकि आईपीएल जैसी लीग का हिस्सा बन सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.