भरतपुर. शहर के अटलबंध पुलिस थाने में रविवार रात को गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस अवसर पर मंत्री जवाहर सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य पुलिस के मनोबल को बढ़ाना है. जबकि पिछली कांग्रेस सरकार ने तो पुलिस का इकबाल ही खत्म कर दिया था. भरतपुर और डीग क्षेत्र में हर तीसरे दिन पुलिस पिटती थी. मंत्री जवाहर सिंह ने बताया कि थाने में अनुसंधान संबंधित खामियां, मुकदमों की पेंडेंसी के निस्तारण में खामियां और महिला डेस्क की स्थिति अच्छी नहीं पाई गई.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का पहला बजट आ रहा है. हम प्रदेश की पुलिस को संसाधन उपलब्ध करा रहे हैं. पुलिस की व्यवस्थाएं दुरुस्त कर रहे हैं और पुलिस का मनोबल बढ़ाने का काम कर रहे हैं. पिछली कांग्रेस सरकार ने तो पुलिस का इकबाल ही खत्म कर दिया था. भरतपुर और डीग में हर तीसरे दिन पुलिस पिटती थी. लेकिन आज पुलिस का मनोबल बढ़ा है. पुलिस मुस्तैदी से कार्रवाई कर रही है. हमारा यह फर्ज बनता है कि पुलिस का मनोबल बढ़ाए जिससे अपराधियों में भय व्याप्त हो और जनता अमन चैन से जिंदगी जिएं.
मंत्री जवाहर सिंह ने कहा कि पिछली सरकार के शासन काल में जो व्यवस्थाएं बिगड़ी थीं, उन्हें दुरुस्त किया जाए. मैंने इस संबंध में जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. हमारा उद्देश्य किसी का उत्पीड़न करना नहीं बल्कि सिस्टम सुधारना है. मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार के कार्यकाल में अपराध में कमी आई है. साइबर अपराधियों में भय व्याप्त हुआ है. बड़े और संगठित अपराधों में कमी आई है, लेकिन जो ढर्रा बिगड़ा हुआ था, उसे सुधारने में थोड़ा वक्त लगेगा.