ETV Bharat / state

गृ​हराज्य मंत्री पहुंचे रात को थाने का औचक निरीक्षण करने, बोले-कांग्रेस सरकार ने पुलिस का इकबाल ही खत्म कर दिया था - Inspection of police station - INSPECTION OF POLICE STATION

रविवार रात को भरतपुर के अटलबंध पुलिस थाने का औचक निरीक्षण करने प्रदेश के गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम पहुंचे. उन्होंने इस दौरान कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने पुलिस का इकबाल ही खत्म कर दिया था.

surprise inspection of police station
गृ​हराज्य मंत्री ने किया थाने का औचक निरीक्षण (ETV Bharat Bharatpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 23, 2024, 10:55 PM IST

Updated : Jun 23, 2024, 11:28 PM IST

गृहराज्य मंत्री ने पूर्व कांग्रेस सरकार पर किया हमला (ETV Bharat Bharatpur)

भरतपुर. शहर के अटलबंध पुलिस थाने में रविवार रात को गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस अवसर पर मंत्री जवाहर सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य पुलिस के मनोबल को बढ़ाना है. जबकि पिछली कांग्रेस सरकार ने तो पुलिस का इकबाल ही खत्म कर दिया था. भरतपुर और डीग क्षेत्र में हर तीसरे दिन पुलिस पिटती थी. मंत्री जवाहर सिंह ने बताया कि थाने में अनुसंधान संबंधित खामियां, मुकदमों की पेंडेंसी के निस्तारण में खामियां और महिला डेस्क की स्थिति अच्छी नहीं पाई गई.

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का पहला बजट आ रहा है. हम प्रदेश की पुलिस को संसाधन उपलब्ध करा रहे हैं. पुलिस की व्यवस्थाएं दुरुस्त कर रहे हैं और पुलिस का मनोबल बढ़ाने का काम कर रहे हैं. पिछली कांग्रेस सरकार ने तो पुलिस का इकबाल ही खत्म कर दिया था. भरतपुर और डीग में हर तीसरे दिन पुलिस पिटती थी. लेकिन आज पुलिस का मनोबल बढ़ा है. पुलिस मुस्तैदी से कार्रवाई कर रही है. हमारा यह फर्ज बनता है कि पुलिस का मनोबल बढ़ाए जिससे अपराधियों में भय व्याप्त हो और जनता अमन चैन से जिंदगी जिएं.

पढ़ें: मंत्री बेढम का डोटासरा पर तंज, बोले- हम तो सड़क पर भी सुनवाई करते हैं, वे तो लोगों को धक्के मारकर बाहर निकालते थे - jan sunvai at bjp state office

मंत्री जवाहर सिंह ने कहा कि पिछली सरकार के शासन काल में जो व्यवस्थाएं बिगड़ी थीं, उन्हें दुरुस्त किया जाए. मैंने इस संबंध में जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. हमारा उद्देश्य किसी का उत्पीड़न करना नहीं बल्कि सिस्टम सुधारना है. मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार के कार्यकाल में अपराध में कमी आई है. साइबर अपराधियों में भय व्याप्त हुआ है. बड़े और संगठित अपराधों में कमी आई है, लेकिन जो ढर्रा बिगड़ा हुआ था, उसे सुधारने में थोड़ा वक्त लगेगा.

गृहराज्य मंत्री ने पूर्व कांग्रेस सरकार पर किया हमला (ETV Bharat Bharatpur)

भरतपुर. शहर के अटलबंध पुलिस थाने में रविवार रात को गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस अवसर पर मंत्री जवाहर सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य पुलिस के मनोबल को बढ़ाना है. जबकि पिछली कांग्रेस सरकार ने तो पुलिस का इकबाल ही खत्म कर दिया था. भरतपुर और डीग क्षेत्र में हर तीसरे दिन पुलिस पिटती थी. मंत्री जवाहर सिंह ने बताया कि थाने में अनुसंधान संबंधित खामियां, मुकदमों की पेंडेंसी के निस्तारण में खामियां और महिला डेस्क की स्थिति अच्छी नहीं पाई गई.

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का पहला बजट आ रहा है. हम प्रदेश की पुलिस को संसाधन उपलब्ध करा रहे हैं. पुलिस की व्यवस्थाएं दुरुस्त कर रहे हैं और पुलिस का मनोबल बढ़ाने का काम कर रहे हैं. पिछली कांग्रेस सरकार ने तो पुलिस का इकबाल ही खत्म कर दिया था. भरतपुर और डीग में हर तीसरे दिन पुलिस पिटती थी. लेकिन आज पुलिस का मनोबल बढ़ा है. पुलिस मुस्तैदी से कार्रवाई कर रही है. हमारा यह फर्ज बनता है कि पुलिस का मनोबल बढ़ाए जिससे अपराधियों में भय व्याप्त हो और जनता अमन चैन से जिंदगी जिएं.

पढ़ें: मंत्री बेढम का डोटासरा पर तंज, बोले- हम तो सड़क पर भी सुनवाई करते हैं, वे तो लोगों को धक्के मारकर बाहर निकालते थे - jan sunvai at bjp state office

मंत्री जवाहर सिंह ने कहा कि पिछली सरकार के शासन काल में जो व्यवस्थाएं बिगड़ी थीं, उन्हें दुरुस्त किया जाए. मैंने इस संबंध में जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. हमारा उद्देश्य किसी का उत्पीड़न करना नहीं बल्कि सिस्टम सुधारना है. मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार के कार्यकाल में अपराध में कमी आई है. साइबर अपराधियों में भय व्याप्त हुआ है. बड़े और संगठित अपराधों में कमी आई है, लेकिन जो ढर्रा बिगड़ा हुआ था, उसे सुधारने में थोड़ा वक्त लगेगा.

Last Updated : Jun 23, 2024, 11:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.