जयपुर : मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार फिलहाल दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम बना हुआ है. इसके कारण पाकिस्तान से शुष्क और गर्म हवा आ रही है. इस वजह से अगले कुछ दिनों में राज्य के कुछ हिस्सों में तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. वहीं, दक्षिण-पश्चिम मानसून की ट्रफ लाइन कोटा, उदयपुर से होकर गुजर रही है, जिसके कारण अगले 2 से 3 दिनों के दौरान पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश होगी.
शुक्रवार को गंगानगर रहा सबसे गर्म : प्रदेश के आसमान में तेज धूप खिलने से पारे में इजाफा हुआ है, जिससे राज्य का तापमान चढ़ा हुआ है और लोग गर्मी से परेशान दिख रहे हैं. शुक्रवार को राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 39.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा पिलानी में 38.3 डिग्री सेल्सियस और संगरिया में 38.0 डिग्री, चूरू में 38.3 डिग्री और जयपुर में 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इस दौरान प्रदेश में 20 शहरों में तापमान 35 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया है.
📷राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 39.9 डिग्री दर्ज किया गया तथा निम्नतम न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री सीकर तथा भीलवाड़ा में दर्ज किया गया।
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) October 5, 2024
📷आज 0830 IST पर दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 60 से 95% दर्ज की गई |
पढ़ें. मौसम आला रे ! जानिए आपके यहां के वेदर का हाल - Rajasthan Weather Update
राजस्थान में दर्ज मौसम अपडेट: 05 अक्टूबर
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) October 5, 2024
📷राजस्थान में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है|
📷पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश पहाड़ी(भरतपुर) में 46.0 मि.मी. तथा पश्चिमी राजस्थान के सांगरिया(हनुमानगढ़) में 8.0 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है | pic.twitter.com/Qo7p6H6fmB
इन इलाकों में हुई बारिश : राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश भरतपुर के पहाड़ी में 46.0 मिलीमीटर और पश्चिमी राजस्थान के हनुमानगढ़ के सांगरिया में 8.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. इस दौरान अलवर के कठूमर 35.0mm, बानसूर में 10.0 mm, भरतपुर के नगर में 5.0, डीग में 2.0 और बहादुरपुर में 2.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. 5 अक्टूबर को मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. शनिवार 6 अक्टूबर को श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के साथ ही नागौर जिले में भी बारिश के आसार बन रहे हैं. सोमवार 7 अक्टूबर को पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनू, अजमेर और राजसमंद जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है.