ETV Bharat / state

पहले एएजी को दिया कार्यभार, बाद में आदेश वापस लेकर एजी के जूनियर वकील को दी जिम्मेदारी - एजी कार्यालय का कार्यभार

पहले एएजी को दिया कार्यभार, लेकिन बाद में आदेश वापस लेकर एजी के जूनियर वकील को जिम्मेदारी दे दी. क्या है पूरा मामला ? यहां जानिए...

Rajasthan High Court
Rajasthan High Court
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 24, 2024, 6:51 AM IST

जयपुर. राजस्थान के महाधिवक्ता एमएस सिंघवी के गत दिनों सरकार बदलने के बाद दिए त्यागपत्र के बाद मंगलवार को एजी कार्यालय का कार्यभार विधि विभाग ने अतिरिक्त महाधिवक्ता राजेश महर्षि को सौंप दिया. हालांकि, विभाग ने यह आदेश जारी करने के कुछ घंटों बाद ही इसे वापस लेते हुए संशोधित आदेश जारी कर दिया. संशोधित आदेश में कहा गया कि विभिन्न प्रकरणों में राज्य सरकार की ओर से पैरवी के लिए महाधिवक्ता व अतिरिक्त महाधिवक्ता न्यायालयों में उपस्थित नहीं हो रहे हैं.

इसके अलावा सभी अतिरिक्त महाधिवक्ता पूर्व में अपने पद से त्यागपत्र दे चुके हैं, जो कि विचाराधीन है. ऐसे में मंगलवार को राजेश महर्षि के संबंध में जारी आदेश को वापस लिया जाता है और पूर्व में नियुक्त महाधिवक्ता के जूनियर अधिवक्ता शीतांशु शर्मा को महाधिवक्ता के प्रकरणों में राज्य सरकार की ओर से उपस्थिति देते रहने को कहा है.

पढ़ें : विधि सचिव बताएं नई सरकार के डेढ़ माह बाद भी एजी, एएजी की नियुक्ति क्यों नहीं- हाईकोर्ट

पढ़ें : हाईकोर्ट ने कहा-डिप्टी सीएम की शपथ के खिलाफ पीआईएल है पब्लिसिटी के लिए, याचिका 25 हजार रुपए हर्जाने के साथ खारिज

गौरतलब है कि गत दिनों नई सरकार के गठन के बाद पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की ओर से नियुक्त महाधिवक्ता एमएस सिंघवी ने अपना त्यागपत्र दे दिया था. इसके बाद से महाधिवक्ता का पद खाली चल रहा है. गत दिनों हाईकोर्ट, जयपुर के एक वरिष्ठ अधिवक्ता ने मौखिक जानकारी का हवाला देते हुए अपने आप को नया महाधिवक्ता बताते हुए मिठाई तक बांट दी थी. हालांकि, उनकी नियुक्ति का आदेश अब तक जारी नहीं हुआ.

जयपुर. राजस्थान के महाधिवक्ता एमएस सिंघवी के गत दिनों सरकार बदलने के बाद दिए त्यागपत्र के बाद मंगलवार को एजी कार्यालय का कार्यभार विधि विभाग ने अतिरिक्त महाधिवक्ता राजेश महर्षि को सौंप दिया. हालांकि, विभाग ने यह आदेश जारी करने के कुछ घंटों बाद ही इसे वापस लेते हुए संशोधित आदेश जारी कर दिया. संशोधित आदेश में कहा गया कि विभिन्न प्रकरणों में राज्य सरकार की ओर से पैरवी के लिए महाधिवक्ता व अतिरिक्त महाधिवक्ता न्यायालयों में उपस्थित नहीं हो रहे हैं.

इसके अलावा सभी अतिरिक्त महाधिवक्ता पूर्व में अपने पद से त्यागपत्र दे चुके हैं, जो कि विचाराधीन है. ऐसे में मंगलवार को राजेश महर्षि के संबंध में जारी आदेश को वापस लिया जाता है और पूर्व में नियुक्त महाधिवक्ता के जूनियर अधिवक्ता शीतांशु शर्मा को महाधिवक्ता के प्रकरणों में राज्य सरकार की ओर से उपस्थिति देते रहने को कहा है.

पढ़ें : विधि सचिव बताएं नई सरकार के डेढ़ माह बाद भी एजी, एएजी की नियुक्ति क्यों नहीं- हाईकोर्ट

पढ़ें : हाईकोर्ट ने कहा-डिप्टी सीएम की शपथ के खिलाफ पीआईएल है पब्लिसिटी के लिए, याचिका 25 हजार रुपए हर्जाने के साथ खारिज

गौरतलब है कि गत दिनों नई सरकार के गठन के बाद पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की ओर से नियुक्त महाधिवक्ता एमएस सिंघवी ने अपना त्यागपत्र दे दिया था. इसके बाद से महाधिवक्ता का पद खाली चल रहा है. गत दिनों हाईकोर्ट, जयपुर के एक वरिष्ठ अधिवक्ता ने मौखिक जानकारी का हवाला देते हुए अपने आप को नया महाधिवक्ता बताते हुए मिठाई तक बांट दी थी. हालांकि, उनकी नियुक्ति का आदेश अब तक जारी नहीं हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.